Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपwant success in life always read motivational quotes good morning quotes in hindi

'सबक तो वक्त ही सिखाता है...' मोटिवेशनल बातों के साथ करें दिन की शुरुआत

Motivational Quotes: लाइफ में सक्सेज चाहिए तो सीखने के प्रोसेस को कभी बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्ञान ही ऐसी चीज है जो हमें सफलता दिला सकती है। मोटिवेशनल कोट्स भी आगे बढ़ने के लिए जरूरी होते हैं।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 April 2023 12:33 AM
share Share

लाइफ में आगे बढ़ना है और कुछ करना है तो हमेशा सीखते रहना जरूरी है। ज्ञान का अंत नही हैं। और खुद के अंदर नई ऊर्जा  का संचार करने के लिए जरूरी है कि कुछ मोटिवेशन और उत्साह से भरी बातें हमेशा पढ़ते रहा जाए। ये आपको ना केवल आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं बल्कि तनाव से दूर रख कुछ सार्थक करने को समझाती हैं। तो चलिए इन लाइफ में आगे बढ़ते रहने के लिए इन मोटिवेशन से भरे कोट्स को ना केवल पढ़ें बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप के जरिए भेजें।

-माना कि किताबों की बहुत अहमियत है, लेकिन सबक वही याद रहता है जो वक़्त सिखाता है।

-एक नया दिन , नयी ताकत और नए विचार के साथ आता है।

-ज्ञान ही वह नींव है जिस पर सफलता का झंडा लहरा सकता है।

-जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो।

-उम्मीद की रौशनी को कभी कम ना होने देना, एक जुगनू ही काफी होता है उजाला करने के लिए।

-जीवन एक यात्रा है जिसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं।

-जीवन एक अनमोल उपहार है जिसे संजो कर रखना चाहिए और इसे पूरी तरह से जीना चाहिए।

-जिंदगी अच्छे और बुरे, सुखी और दुखी, सफलताओं और असफलताओं के बीच संतुलन बनाने वाला कार्य है।

-जीवन एक सीखने की प्रक्रिया है जो हमें मूल्यवान सबक सिखाती है और हमें एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करती है।

-जीवन प्यार करने, हंसने और खूबसूरत पल बनाने का समय है।

-जिन्दगी हमारे अस्तित्व में उद्देश्य और अर्थ खोजने का एक मौका है।

-जीवन हमारे जुनून को खोजने और हमारे सपनों का पीछा करने का मौका है।

-जिन्दगी का अर्थ है दूसरों की मदद करना और सभी के साथ अच्छे सम्बन्ध कायम रखना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें