Happy Navratri 2023: नवरात्रि के सांतवे दिन मां 'कालरात्रि' की होगी पूजा, करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश happy shardiya navratri 2023 day 7 maa kaalratri wishes to send blessings to your family and friends, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy shardiya navratri 2023 day 7 maa kaalratri wishes to send blessings to your family and friends

Happy Navratri 2023: नवरात्रि के सांतवे दिन मां 'कालरात्रि' की होगी पूजा, करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Navratri Day 7 Wishes: नवरात्रि के सांतवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इस मौके पर अपने करीबियों को सुख-समृद्धि से भरे मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं। पढ़िए, नवरात्रि के सांतवे दिन के लिए विशेज-

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 06:04 AM
share Share
Follow Us on
Happy Navratri 2023: नवरात्रि के सांतवे दिन मां 'कालरात्रि' की होगी पूजा, करीबियों को भेजें ये शुभकामना संदेश

नवरात्रि के नौ दिन काफी खास होते हैं, क्योंकि इस दौरान देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज यानी 21 अक्टूबर को महासप्तमी है। सांतवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। कालरात्रि का स्वरूप उनके नाम की तरह की घने अंधकार सा काला है। मां के तीन नेत्र हैं, जोकि ब्रह्मांड की तरह गोल हैं। इस खास दिन पर करीबियों को सुख-समृद्धि की कामनाओं के मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। पढ़िए, सांतवे दिन के लिए मैसेज- 

मां कालरात्रि भक्तो के कष्टों को हरती
शत्रुओं का संहार करती 
जो तुम्हारे गुण गावे
मनोवांछित फल पावे।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।
नवरात्रि के 7 दिन की शुभकामनाएं

दुर्गति नाशिनी दुर्गा जय जय
काल विनाशिनी काली जय जय।
नवरात्रि के 7 दिन की शुभकामनाएं

ॐ ऐं ह्रीं क्रीं कालरात्रै नमः
जय माता दी
मां कालरात्रि आपके शत्रुओं का नाश करें।
नवरात्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं

न कोई चिंता रहे बीमारी
न कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवें
महाकाली मां जिसे बचावे।
नवरात्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं

हे मां तुमसे विश्वास न उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
और बिगड़े काम बना देना।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई।
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं।
नवरात्रि के सांतवे दिन की शुभकामनाएं

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।