Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy birthday quotes wishes in hindi for march born loved ones

छोटे हो या बड़े, Happy Birthday Wish करने के लिए ये बेस्ट हैं ये लाइन

Happy Birthday Quotes: छोटे हो या बड़े, हर उम्र के लोगों के लिए अपना जन्मदिन बेहद खास होता है। इस खास दिन को अगर आप और भी स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उन्हें जन्मदिन की बधाई के खूबसूरत संदेश भेजें।

Aparajita लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 March 2023 05:51 AM
share Share
Follow Us on

जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए खास होता है। खासतौर पर बच्चों को अपने बर्थडे का बेसब्री से इंतजार करते हैं। छोटे हो या बड़े घर के स्पेशल पर्सन को उसके बर्थडे के दिन खास अंदाज में आशीर्वाद और दुआ देना चाहते हैं। इन खूबसूरत बर्थ डे विश को भेजें। जिसे पढ़कर उन्हें खुशी मिलेगी और उनका स्पेशल दिन सचमुच में खास बन जाएगा।

Happy Birthday Wish इन हिंदी


हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !
Happy Birthday

बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।
Happy Birthday

खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो ।
Happy Birthday

इस जन्म दिवस के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है की, आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।
हैप्पी बर्थडे

आपकी जिंदगी में नई रौशनी आये और आप सितारों सा चमकें।
Happy Birthday

इस जन्म दिवस के मौके पर आपको उम्मीद जैसी ऊर्जा मिले, जिससे आप अपने जिंदगी के अंधेरे हिस्से को रौशन कर सकें।जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो 
Happy Birthday

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशिया हों,
हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो।
Happy Birthday

आपकी हंसी चेहरे पे हमेशा रहे, आप जीवन का हर पड़ाव अच्छे से निभाये, ऐसी इश्वर से कामना है मेरी।
Happy Birthday

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें