Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपbest motivational shayari from gulzar sahab in hindi make your whatsapp status good morning quotes

गुलजार साहब की लिखी इन लाइनों को बनाएं Whatsapp Status,शायराना अंदाज से लोग होंगे इंप्रेस

Gulzar Sahab Ki Shayari: फ्रेंड्स के बीच अपना इंप्रेसन जमाना है तो व्हाट्स एप स्टेटस पर लगाएं शानदार शायरी। गुलजार साहब की लिखी इन शायरियों को पढ़कर लाइफ के लिए सही लेसन भी मिलेगा।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 May 2023 12:26 AM
share Share

गुलजार साहब ने बहुत सारी शायरी और गाने लिखे हैं। जिनमें लव से लेकर मोटिवेशनल शायरी शामिल है। अगर आप लोगों पर इंप्रेशन जमाना चाहते हैं तो मोटिवेशन और लाइफ के लेसन से भरी गुलजार साहब की इन शायरी को अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस जरूर बनाएं। सब करने लगेंगे तारीफ।

गुलजार साहब की लिखी बेस्ट शायरी

अपने माज़ी की जुस्तुजू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है


आग में क्या क्या जला है शब भर
कितनी ख़ुश-रंग दिखाई दी है

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा

मुख़्तसर सा गुरूर भी ज़रूरी होता है
जीने के लिए
ज़्यादा झुक के मिले तो
दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है

लगता है ज़िन्दगी आज खफा है
चलिए छोड़िये, कोनसी पहली दफा है

ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर या
तू मुझे तराशने की कोशिश में है

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

अपने साए से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा

“कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं ”

“अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझमें नहीं आते उन्हें पढना पड़ता हैं 

“बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती ”

“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं ”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें