Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपStart the day by sending these Good Morning Shayari to your Love ones

Good Morning Shayari: इन गुड मॉर्निंग शायरी को भेजकर करें दिन की शुरुआत, जोश के साथ दिन होगा स्टार्ट

  • Good Morning Shayari: एक अच्छा गुड मॉर्निंग मैसेज आपके अंदर एक नई उमंग और एक नया जोश भर देती है। ऐसे में अपनों को भेजें ये खास गुड मॉर्निंग शायरी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 05:50 AM
share Share
Follow Us on

पूरे दिन की भागदौड़ भरी जिंदगी और परेशानियों के बाद, सारा दिन काम करके थक हार कर जब आप सोते हैं और सुबह उठकर अपने फोन में एक प्यारी शायरी देखते हैं तो आपकी सारी थकान दूर हो जाती है। अपनों की भी ऐसी थकान दूर करने के लिए उन्हें ये शायरी मैसेज भेज सकते हैं। देखिए बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी-

मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता है,

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता है,

इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता है।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह-सुबह कलियों के खिलने के साथ,

नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ,

एक नये उत्साह और विश्वास के साथ,

दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ।

गुड मॉर्निंग

 

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा

फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा

दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

गुड मॉर्निंग

 

आपकी सुबह इतनी खुबसूरत हो जाए

की दुखो के बाते पुरानी हो जाए

ढेर सारी खुशिया आज का दिन दे आपको

की जिन्दगी आपकी दीवानी हो जाए।

गुड मॉर्निंग

 

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो

दुखो की सारी बातें पुरानी हो

तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो

तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह का हर क्षण जिन्दगी दे तुम्हें,

दिन का हर पल ढेरों खुशी दे तुम्हें,

जहां दुःख की हवा छू भी ना पाए,

खुदा ऐसी जन्नत की जमीन दे तुम्हें।

गुड मॉर्निंग

 

सोचा था चांद तारो से सुन्दर,

कुछ होगा नहीं इस जहां में,

पर आपको देखा,

और हम साबित गलत हो गए।

गुड मॉर्निंग

 

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,

बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,

चाहें जितने भी दूर हम क्यों ना रहें,

हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

गुड मॉर्निंग

ये भी पढ़ें:अपनों को इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज से करें विश, पढ़कर मिलेगी प्रेरणा
ये भी पढ़ें:अपनों के चेहरे पर देखनी है मुस्कान, तो उन्हें भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें