Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपsend these wonderful good morning messages to see a smile on your loved ones faces

अपनों के चेहरे पर देखनी है मुस्कान, तो उन्हें भेजें ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज

  • Good Morning Messages: सुबह के समय अपनों के चेहरे पर मुस्कान देखनी है तो आप अपनों को ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग विश भेजें-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 June 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुजरे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आप अपनों के अलावा दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। देखिए, बेस्ट मैसेज-

मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज

उम्मीद पर दुनिया कायम है,

हर नए दिन में नई उम्मीद होती है।

गुड मॉर्निंग

 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है

तो मेहनत पर विश्वास करें।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह उठते ही आपका पहला काम खुश होना चाहिए।

गुड मॉर्निंग

 

जीवन में सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प और समर्पण दोनों आवश्यक होती है। गुड मॉर्निंग

 

हर नए दिन की शुरुआत, नया सौभाग्य लाती है।

च्छा सोचो, अच्छा करो, अच्छा होगा।

गुड मॉर्निंग

 

हर एक सुबह हमें बताती है कि कठिनाइयां केवल एक अवस्था होती है,

वे हमेशा के लिए नहीं होतीं। गुड मॉर्निंग

 

सपने वो नहीं होते जो हमें सोते समय आते हैं,

सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।

गुड मॉर्निंग

 

हर दिन एक नया अवसर है।

उसका उपयोग अच्छी तरह से करो।

गुड मॉर्निंग

 

प्यार में डूबे व्यक्ति के लिए गुड मॉर्निंग विश

तम्मना हो मिलने की तो,

बंद आंखों में भी नजर आएंगे,

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,

दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे।

गुड मॉर्निंग

 

कागज पर तो अदालत चलती हैं,

हमने तो तेरी आंखों के फैसले मंजूर किए हैं।

गुड मॉर्निंग

 

मेडिकल की दवा और मोहब्बत की हवा,

इंसान की तबियत बदल देती हैं।

गुड मॉर्निंग

 

वादों की जरूरत नहीं होती,

उन रिश्तों में, जहां निभाने वाले पर, भरोसा होता हैं।

गुड मॉर्निंग

 

सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा,

कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली, कोई भी मोड़ न मिला।

गुड मॉर्निंग

 

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,

हम जीना छोड़ सकते हैं,

पर तुम्हे प्यार करना नहीं।

गुड मॉर्निंग

 

तेरे दरबार ए नाज में क्या पेश करूं,

मेरी झोली में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं हैं।

गुड मॉर्निंग

 

ये प्यारा सा दिल मेरा,

रखे ख्याल सिर्फ तेरा।

गुड मॉर्निंग

ये भी पढ़ें:सकारात्मक सोच के साथ दिन की करें शुरुआत, पढ़ें ये बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स
ये भी पढ़ें:अपनों की सुबह को बनाएं खुशनुमा, भेजें ये प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें