Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपSend this best good morning message to your loved ones for a good start of the day

दिन की अच्छी शुरुआत के लिए अपनों को भेजें ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, पढ़ते ही आएगा रिप्लाई

  • Good Morning Message: सुबह के समय अपनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना अच्छा लगता है, तो हर दिन एक जैसा मैसेज नहीं बल्कि कुछ खास भेजें। यहां से देखिए सुबह के लिए कुछ बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

सुबह-सुबह जब कोई अपना प्यार से गुड मॉर्निंग बोलता है, तो दिन की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से होती है। अच्छे मैसेज के साथ गुड मॉर्निंग विश करने से सामने वाले के अंदर एक एनर्जी पैदा होती है। ऐसे में आप भी अपने अपनों को सुबह-सुबह कुछ बेहद खास गुड मॉर्निंग मैसेज भेजें। यहां हम लेकर आए हैं कुछ बेहद शानदार मॉर्निंग मैसेज-

सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है,

नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है,

रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से,

हमारे दिल में बस यही फरियाद होती है।

गुड मॉर्निंग

 

बनकर महक हम तेरे दिल में रहेंगे,

बनकर यादें तेरे जिस्म में बहेंगे,

चाहें जितने भी दूरी हम में क्यों ना हो? हर नई सुबह पहले गुड मॉर्निंग हम कहेंगे।

गुड मॉर्निंग

 

आपकी जिंदगी में कभी खुशियां कम ना हो,

आपकी आंखें कभी नम ना हों,

रुबरु रहे जिंदगी में सारी खुशियां आपकी,

भले ही उस खुशी में शरीक हम ना हो।

गुड मॉर्निंग

 

ऐ चमकते दिन के सितारे उनको मेरा सलाम देना,

खुशियों का दिन और रंगीन शाम देना,

जब वो पढ़ें कुबूल करे मेरे इस सलाम को,

तो उनके लबों पर प्यारी सी मुस्कान देना।

गुड मॉर्निंग

 

ऐ सूरज तुम जब भी आना,

सबके लिये हजारों खुशियां लाना,

सारे लबों पर हंसी फहराना,

हर घर में गुलिस्ता खिलाना।

गुड मॉर्निंग

 

सुबह की पहली किरण कुछ याद दिलाती है,

फूलों की महकती खुशबू मदहोश कर जाती है,

जिंन्दगी कितनी भी मशगूल क्यों न हो,

दिल में सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

गुड मॉर्निंग

 

आप बगैर किसी कारण खुशी का एहसास करो,

ये फर्ज कर लीजिए की,

कोई अपना आपके लिए दुआ कर रहा है।

गुड मॉर्निंग

 

आप बगैर किसी कारण ख़ुशी का एहसास करो,

ये फर्ज कर लीजिए की,

कोई अपना आपके लिए दुआ कर रहा है।

गुड मॉर्निंग

 

सुनहरे मौसम में आपकी याद,

हल्की सी ठंड और झप्पी की आस,

शुरू कीजिये अपना ये गजब का दिन,

मेरी गुड़ मॉर्निंग के साथ।

गुड मॉर्निंग

 

रात के बिना सूरज नहीं होता,

चांद के बिना तारे नहीं होते,

बादल के बिना बरिश नहीं होती,

आपके दिदार के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।

गुड मॉर्निंग

ये भी पढ़ें:इन गुड मॉर्निंग शायरी को भेजकर करें दिन की शुरुआत, जोश के साथ दिन होगा स्टार्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें