Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपStart the day with positive thinking read these best good morning quotes

सकारात्मक सोच के साथ दिन की करें शुरुआत, पढ़ें ये बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स

  • सुबह के समय ज्यादातर लोग दिनभर के लिए अपने कामों की लिस्ट को तैयार कर लेते हैं। ऐसा करने से टार्गेट को अचीव कर पाना काफी आसान हो जाता है। दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करने के लिए पढ़ें ये बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 June 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

सुबह की शुरुआत सकारात्मक सोच से करना बहुत जरूरी है क्योंकि सुबह का वक्त सबके लिए बहुत ही खास होता है। इस दौरान हम तय करते है की हम दिन भर में क्या-क्या काम करेंगे। ऐसे में अगर आपका मूड अच्छा होगा तो आप अपने लिए एक सही टार्गेट सेट कर सकेंगे। ऐसे में आप आसानी से सल हो सकेंगे।सुबह की शुरुआत अच्छे से करने के लिए देखिए बेस्ट मैसेज-

 

सफल होना है तो एक बात गांठ बांध लो,

पांव भले ही फिसल जाए तो फर्क नहीं पड़ता

लेकिन ज़ुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

गुड मॉर्निंग

 

बनानी ही है तो अपनी पहचान बनाओ,

दूसरों की परछाई बनने का क्या फायदा।

गुड मॉर्निंग

 

जो उम्मीद आप दूसरो से करते हो,

वो एक बार खुद से करके देखो,

आपकी जिंदगी की नई शुरुआत हो जाएगी।

गुड मॉर्निंग

 

जिन्दगी आपकी है

इसे इतनी सस्ती मत बनाना कि

दो कौड़ी के लोग भी आसानी से खेल कर चले जाएं।

गुड मॉर्निंग

 

अपनी तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते,

क्योंकी हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है।

गुड मॉर्निंग

 

इस पूरे संसार में सबसे ज़्यादा खुशी उसने ही पाई है,

जिसने जान लिया कि खुशी वही है जहां दूसरो को आपकी जरूरत है।

गुड मॉर्निंग

 

कागज हो या पतंग उड़ान काबिलियत देखती है,

आप भी एक दिन छू सकते हो उचाईयों को,

अगर आप अपनी काबिलियत को पहचान जाओगे।

गुड मॉर्निंग

 

डरने की बात यही है कि हमारे पास टाइम कम है,

और अच्छी बात ये है कि हमारे पास अभी भी टाइम है।

गुड मॉर्निंग

 

क्या मुमकिन है और क्या नामुमकिन है,

इन दोनों का फर्क सिर्फ और सिर्फ,

आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है।

गुड मॉर्निंग

 

ये भी पढ़ें:अपनों की सुबह को बनाएं खुशनुमा, भेजें ये प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज
ये भी पढ़ें:सुबह अपने लव पार्टनर को कहें गुड मॉर्निंग, भेजें ये मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें