सकारात्मक सोच के साथ दिन की करें शुरुआत, पढ़ें ये बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स
- सुबह के समय ज्यादातर लोग दिनभर के लिए अपने कामों की लिस्ट को तैयार कर लेते हैं। ऐसा करने से टार्गेट को अचीव कर पाना काफी आसान हो जाता है। दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करने के लिए पढ़ें ये बेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स-
सुबह की शुरुआत सकारात्मक सोच से करना बहुत जरूरी है क्योंकि सुबह का वक्त सबके लिए बहुत ही खास होता है। इस दौरान हम तय करते है की हम दिन भर में क्या-क्या काम करेंगे। ऐसे में अगर आपका मूड अच्छा होगा तो आप अपने लिए एक सही टार्गेट सेट कर सकेंगे। ऐसे में आप आसानी से सल हो सकेंगे।सुबह की शुरुआत अच्छे से करने के लिए देखिए बेस्ट मैसेज-
सफल होना है तो एक बात गांठ बांध लो,
पांव भले ही फिसल जाए तो फर्क नहीं पड़ता
लेकिन ज़ुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।
गुड मॉर्निंग
बनानी ही है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनने का क्या फायदा।
गुड मॉर्निंग
जो उम्मीद आप दूसरो से करते हो,
वो एक बार खुद से करके देखो,
आपकी जिंदगी की नई शुरुआत हो जाएगी।
गुड मॉर्निंग
जिन्दगी आपकी है
इसे इतनी सस्ती मत बनाना कि
दो कौड़ी के लोग भी आसानी से खेल कर चले जाएं।
गुड मॉर्निंग
अपनी तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते,
क्योंकी हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है।
गुड मॉर्निंग
इस पूरे संसार में सबसे ज़्यादा खुशी उसने ही पाई है,
जिसने जान लिया कि खुशी वही है जहां दूसरो को आपकी जरूरत है।
गुड मॉर्निंग
कागज हो या पतंग उड़ान काबिलियत देखती है,
आप भी एक दिन छू सकते हो उचाईयों को,
अगर आप अपनी काबिलियत को पहचान जाओगे।
गुड मॉर्निंग
डरने की बात यही है कि हमारे पास टाइम कम है,
और अच्छी बात ये है कि हमारे पास अभी भी टाइम है।
गुड मॉर्निंग
क्या मुमकिन है और क्या नामुमकिन है,
इन दोनों का फर्क सिर्फ और सिर्फ,
आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है।
गुड मॉर्निंग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।