Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपSend these heart touching Shayari to your special friends On the occasion of 15th August Independence Day
Happy Independence 2024: 15 अगस्त के मौके पर अपने खास दोस्तों को भेजें दिल छू लेने वाली ये चुनिंदा शायरियां
- Happy Independence 2024 Shayari Message: 15 अगस्त के मौके पर देश में बड़े पैमाने पर सेलिब्रेशन किया जाता है। इस दौरान लोग एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की शायरी मैसेज एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में यहां देखिए कुछ चुनिंदा मैसेज-
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 09:42 AM
15 अगस्त आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस दिन के आने से पहले ही लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देशभक्ति वाली बधाई देते हैं। ऐसे में हम यहां लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा शायरी मैसेज जो आप अपने खास दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदों का
काश मेरा भी नाम आए... काश मेरा भी नाम आए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।