Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Independence Day 2024 Wishes Top 10 Swatantrata diwas ki shubhkamnaye Message In Hindi
10+ Happy Independence Day 2024 Wishes: ना सरकार मेरी है...दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे ये मैसेज
- Happy Independence Day 2024 Wishes : हर साल 15 अगस्त को देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। भारत में रहने वाले लोग इस दिन को खूब धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन से पहले शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला चालू हो जाता है। ऐसे में यहां देखिए स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई संदेश।
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 12:33 AM
Share
स्वतंत्रता दिवस आने से पहले ही लोग एक दूसरे को देशभक्ति से जुड़े मैसेज भेजना शुरू हो जाते हैं। आजादी का जश्न मनाने का हर भारतवासी का अपना अलग-अलग तरीका है। कोई तिरंगा रंग के कपडे़ पहनता है तो कोई मिठाई बांटता है। वहीं कुछ लोग एक दूसरे को आजादी से जुड़े बधाई संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों को देशभक्ति से लबरेज मैसेज भेजना चाहते हैं तो यहां से चुनें बेस्ट विश।
1)भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2)दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आजादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से बचाकर।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3)गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4)कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5)ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
6)वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
7)इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
8)तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है।
प्यार करना है तो वतन से करो,
बेवफा लोगों में क्या रखा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
9)ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
10) ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी
बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं
और हिंदुस्तान मेरा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।