शरद केलकर से जानें क्यों जरूरी है पार्टनर को आई लव यू कहना, जानकर बदल जाएगी सोच
- शरद केलकर अपनी एक्टिंग के साथ वॉइस डबिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर रुबीना दिलैक के पोडकास्ट में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान बातचीत में उन्होंने रिलेशनशिप टिप्स भी दिए जो आपको भी अपनाने चाहिए।
रुबीना दिलैक के पोडकास्ट शो 'किसी ने बताया नहीं' में अलग-अलग गेस्ट आते हैं। इस शो में एक्ट्रेस अपने गेस्ट से उनके एक्सिपीरियंस के बारे में बात करती हैं। शो में बीते दिनों एक्टर शरद केलकर पहुंचे थे। शरद फिल्मों और टीवी में अपनी आवाज के जादू से हर किसी दिल जीत लेते हैं। एक्टर अपनी रियल लाइफ में बेहद शांत हैं। शो के दौरान वह अपनी पत्नी कीर्ति गायकवाड़ के बारे में खूब बात करते दिखाई दिए। आप भी उनसे कुछ रिलेशनशिप टिप्स सीख सकते हैं।
रोजाना वाइफ को कहते हैं आई लव यू
बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसका इजहार करना बहुत जरूरी है। लड़के अक्सर ऐसा कम करते हैं। लेकिन शरद रोजाना सुबह अपनी वाइफ को आई लव यू कहते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से सामने वाले को खुशी मिलती है। हालांकि, दिल से बोलना जरूरी है। शरद कहते हैं कि जब आप किसी से वह बात कहते हैं जो सामने वाला सुनना चाहता है तो इससे शरीर में डोपामाइन यानी हैपी हार्मोन रिलीज होते हैं।
ग्रिटीट्यूड रखना है जरूरी
शरद की वाइफ भी एक एक्ट्रेस हैं, जो कई टॉप टीवी शोज का हिस्सा रहीं हैं। हालांकि, बेटी के जन्म के बाद उन्होंने काम करना छोड़ा और पूरा ध्यान अपनी बेटी पर लगाया। शरद ने बताया कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था तब वह फिल्म इंडस्ट्री में ट्राई कर रहे थे, ऐसे में उनकी पत्नी ने काम को कुछ समय के लिए छोड़ने का फैसला किया। जिसे लेकर शरद काफी ज्यादा थैंकफुल है। आप कपल से ये सीख सकते हैं कि कैसे जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए।
पोस्टमार्टम जर्नी में दिया साथ
पोस्टमार्टम के दौरान शरद ने पूरी तरह से पत्नी का साथ दिया। हालांकि, पहले उस फेज को समझने में उन्हें दिक्कत हुई। लेकिन बाद में उन्होंने पूरी तरह से पत्नी का सपोर्ट किया। इस दौरान वह पत्नी की सभी बातें सुनते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।