Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपkeep these things in mind to handle a long distance friendship

दूर रह रहे दोस्त के साथ हमेशा रहेगी फ्रेंडशिप, बस इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

  • समय के साथ हर कोई बिजी हो जाता है। ऐसे में दूर रह रहे दोस्तों के साथ बात करने का समय भी नहीं मिलता जिसकी वजह से दोस्ती में दूरी आ जाती हैं। अपने दोस्तों के साथ स्ट्रान्ग फ्रेंडशिप के लिए इन बातों का हमेशा रखें ध्यान-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

दोस्ती ऐसा रिश्ता है जिस हर कोई अपने मन से बनाता है और निभाता है। एक दोस्त अच्छे और बुरे वक्त में आपका साथ देता है। लेकिन कई बार बढ़ती उम्र और समय के साथ दोस्ती का रंग फीका होने लगता है। कई बार कुछ दोस्त तो काम या पढ़ाई के सिलसिले में शहर से दूर भी चले जाते हैं। ऐसे में दूर रह रहे दोस्त के साथ हमेशा फ्रेंडशिप बनाए रखने के लिए आप इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें।

वीडियो कॉल के जरिए जुड़ें

बातचीत बंद होने या फिर कम होने की वजह से फ्रेंडशिप कमजोर होने लगती है। ऐसे में फोन या वीडियो कॉल के जरिए से एक-दूसरे के साथ संपर्क बनाए रखें। ऐसा करने से आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहेगी। दिनभर के शेड्यूल में से एक समय निकालें जब आप दोनों फ्री हों और एक दूसरे से बात कर सकें। एक दूसरे से जुड़े रहने पर रिश्ता मजबूत होता है।

दोस्त को बताएं उनकी अहमियत

दूर रह रहे दोस्त को उनकी अहमियत और आपकी लाइफ में उनका स्थान क्या है इसके बारे में बताएं। जब आपका दोस्त इंपोर्टेंस और सराहना महसूस करता है, तो आपकी दोस्ती समय के साथ और मजबूत होती जाती है।

गलतफहमियां दूर करने के लिए निकालें समय

जब आप रोजाना नहीं मिलते हैं, तो गलतफहमी हो सकती हैं। ऐसे में इन गलतफहमियों को दूर करने के लिए समय निकालें। ऐसा करके आपकी फ्रेंडशिप में हर बात क्लीयर रहेगी और दोस्ती पक्की रहेगी। 

एक साथ ट्रिप करें प्लान

लंबे समय तक अपने दोस्तों के साथ न मिलना सही नहीं है। अपनी दोस्ती की चमक को बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ मिलना बहुत जरूरी है। इसलिए महीने में एक बार मिलने की प्लानिंग करें या फिर आप साल में एक बार किसी अच्छी जगह पर घूमने का प्लान बनाएं। ऐसा करके आपका कनेक्शन फिर से स्ट्रॉन्ग होगा। 

ये भी पढ़ें:रिश्ते में खामियां ही नहीं इन खूबियों पर भी दें ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें