Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 11 happy janmashtami 2024 wishes messages badhaiyan shubhkamnaye quotes lines in hindi

Janmashtami Wishes: जन्माष्टमी पर सबको भेजें कान्हा के जन्मदिवस की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami Wishes: जन्माष्टमी के मौके पर अपनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजनी है शुभकामनाएं तो इन भक्तिमय संदेश को भेजें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 01:27 PM
share Share

जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। घनी काली अंधियारी रात में भगवान कृष्ण ने जेल की चार दीवारी में जन्म लिया था। भगवान की लीलाओं के वर्णन की कहानी बहुत ढेर सारी है। ऐसे नटखट कान्हा के जन्म की शुभकामनाएं अपनों और शुभचिंतकों को जरूर भेजें।

1- मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,

जमुना के तट पर विराजे हैं,

मोर मुकुट, कानों में कुंडल

कर में मुरलिया साजे है।

Happy Janmashtami

2- इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण आपके घऱ आएं

और माखन मिश्री के साथ साथ आपके घर के दुख और कष्ट भी ले जाएं।

Happy Janmashtami

3- तीज गई, सावन गया

गया वो राखी का त्योहार

कन्हैया तेरे स्वागत में

खड़ा है अब सारा संसार

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami

4- गोकुल में जिसने किया निवास,

उसने गोपियों संग रचा रास

देवकी-यशोदा जिसकी मैया

ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया

हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Janmashtami

5- माखन का कटोरा, मिश्री की थाल

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार

राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

Happy Janmashtami

6- श्री कृष्ण के नटखट अंदाज में,

सराबोर रहे आपका जीवन

हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Janmashtami

7- रूप बड़ा प्यारा है,

चेहरा बड़ा निराला है,

बड़ी से बड़ी मुसीबत को,

कन्हैया जी ने,

पल में हल कर डाला है।

Happy Janmashtami

8- राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,

आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Janmashtami

9- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,

बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं.

Happy Janmashtami

10- पल पल हर पल तुमको पुकारू

जनम जनम से बाट निहारु

कर दे कृपा तोपे तन मन वारू

अपने बाग का फूल समझ कर

प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा

Happy Janmashtami

11- राधा जी का प्रेम, मुरली की मिठास

माखन का स्वाद, गोपियों का रास

इन्हीं से मिलके बनता है

जन्माष्टमी का दिन है खास

Happy Janmashtami

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें