क्या खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए सिर्फ प्यार काफी है?

  • Tips For Happy Married Life: शादीशुदा जिंदगी हर किसी की अलग होती है। लेकिन क्या एक खुशहाल मैरिड लाइफ के लिए सिर्फ प्यार काफी है? आइए, जानते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 06:43 PM
share Share

जब भी लड़का लड़की को एक दूसरे से प्यार होता है तो वह शादी की प्लानिंग करते हैं लेकिन क्या खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए प्यार काफी है? नहीं, रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्यार का होना रिश्ते की नीव होता है, जो इसे लंबे समय तक टिकाए रख सकता है। लेकिन इसके प्यार के अलावा भी रिश्ते में कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी होता है। जी हां, रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ कई और चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। जानिए क्या हैं वह चीजें-

1) पजेसिव मत बनो

चाहे शादी से पहले हो या शादी के बाद, अगर आप बहुत ज्यादा पजेसिव हैं तो एक समय पर आकर सामने वाला आपसे दूर रहने की कोशिश कर सकता है। किसी से प्यार पाने के लिए अपने फैसले उनको सुनाना सही नहीं है। खुशहार रिश्ते में कपल्स एक दूसरे को बहुत ज्यादा स्पेस देते हैं।

2) खुद खुश रहने के लिए पार्टनर पर बोझ न डालें

प्यार में अक्सर लोग खुश रहना, खुश करना और मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में कपल्स एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं और फिर उम्मीद करते हैं कि सामने वाला उन्हें मनाएं। कभी कभार ऐसा करना ठीक है लेकिन हमेशा बिना बात के ऐसा करना सही नहीं है।

3) हमेशा करते रहें बातचीत

भले आपके बीच में कितना ही प्यार क्यों न हो लेकिन वक्त के साथ कपल के बीच बातचीत कम होने लगती है। ऐसा कई वजहों से हो सकता है। इसकी वजह से रिश्ता भी खराब हो सकता है। ऐसे में हमेशा बातचीत करते रहें।

4) अपने पार्टनर के लिए बनें सपोर्टिव

रिश्ते में प्यार के साथ सपोर्ट का होना भी जरूरी है। मुश्किल हालातों में तो आप अपने पार्टनर का साथ देते ही होंगे लेकिन उनके फैसलों को सुनकर भी आप सपोर्ट कर सकत हैं। इससे अपनेपन का एहसास बढ़ता है।

5) एक दूसरे की करें रिसपेक्ट

कई बार ऐसा देखा गया है कि शादी के बाद पार्टनर एक दूसरे से बात करने के तरीके को बदल देते हैं और फिर सभी के सामने वह उसी तरह बात करते हैं या फिर एक दूसरे के प्रति हिंसक व्यवहार रखते हैं। जो रिश्ते को खराब कर सकता है। खुशहाल शादीशुदा लाइफ के लिए प्यार के साथ रिसपेक्ट का होना बहुत जरूरी है। 

ये भी पढ़ें:दूर रह रहे दोस्त के साथ हमेशा रहेगी फ्रेंडशिप, बस इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें