Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHow many times you should meet a guy before saying yes in arranged marriage

शादी के लिए हां कहने से पहले कितनी बार करनी चाहिए मुलाकात, जानिए किन बातों पर करें गौर

  • शादी हर किसी की लाइफ का बड़ा फैसला है, ऐसे में सही व्यक्ति से विवाह करना बहुत जरूरी है। यहां जानिए शादी के लिए हां कहने से पहले किन बातों पर गौर करना चाहिए और कितनी बार मुलाकात करनी चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
शादी के लिए हां कहने से पहले कितनी बार करनी चाहिए मुलाकात, जानिए किन बातों पर करें गौर

शादी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला होता है। इसलिए शादी के लिए तभी हां करनी चाहिए जब आप खुद को मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार हों। लव मैरिज में लड़का और लड़की खुद से अपना जीवनसाथी चुनते हैं। इस तरह की शादी में लड़का-लड़की एक दूसरे को पहले से जानते और समझते हैं। लेकिन अरेंज मैरिज में जीवनसाथी आपके माता पिता या परिवार के लोग तलाशते हैं। इस तरह की शादी में अक्सर लोग अपने जीवनसाथी को पहले से नहीं जानते हैं। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं हां कहने से पहले कितनी बार मुलाकात करनी चाहिए और किन बातों पर गौर करना चाहिए।

शादी के लिए हां कहने से पहले कितनी बार करें मुलाकात?

अरेंज मैरिज में पार्टनर पेरेंट्स या परिवार द्वारा चुना जाता है। लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले आपको पार्टनर को अच्छे से जान लेना चाहिए। अब सवाल ये रहता है कि हां कहने से पहले कितनी बार मुलाकात करें। हां कहने से पहले आपको किसी लड़के से कितनी बार मिलना चाहिए इसकी कोई निर्धारित संख्या नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। कुछ लोग 2-3 मुलाकात के बाद हां कह देते हैं, जबकि कुछ लोगों को कनेक्शन फील करने में काफी समय लग जाता है।

शादी के लिए हां कहने से पहले किन बातों पर करें गौर

1) शादी से पहले हर चीज के बारे में बात करना जरूरी है। दो व्यक्तियों की पसंद-नापसंद अलग हो सकती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपके रिश्ते पर इसका असर हो। इसलिए शादी से पहले एक दूसरे से हर एक चीज के बारे में बात करें।

2) पार्टनर से अपने पास्ट के बारे में खुलकर बात करें। अगर आपका होने वाला जीवनसाथी आपके पास्ट को स्वीकार नहीं करता है, तो आपको शादी के लिए हां करने से पहले सोचना चाहिए।

3) लाइफपार्टनर ऐसा होना चाहिए जिससे आप आसानी से कनेक्ट कर सकें और अपने मन की हर बात को कह सकें। आपको ये डर न लगें कि ये बात उनसे करनी चाहिए या नहीं। जब आप एक दूसरे से खुलकर बात करते हैं तो रिश्ता मजबूत होता है।

4) एक ऐसे व्यक्ति के साथ शादी निभाना मुश्किल होता है जिसके मन में आपके प्रति सम्मान न हो। इसलिए ऐसे पार्टनर को चुनें जो हमेशा आपका सम्मान करे।

ये भी पढ़ें:खुशहाल शादी के लिए सरगुन मेहता-रवि दुबे से सीखें ये बातें, बन जाएंगे पावर कपल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें