Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपLearn these things from Sargun Mehta And Ravi Dubey for a happy married life you too will become a power couple

खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए सरगुन मेहता-रवि दुबे से सीखें ये बातें, आप भी बन जाएंगे पावर कपल

  • सरगुन मेहता और रवि दुबे को पावर कपल कहना गलत नहीं होग। आप भी जल्द शादी करने वाले हैं या फिर शादीशुदा हैं तो आपको सरगुन मेहता-रवि दुबे से रिलेशनशिप टिप्स लेनी चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

सरगुन मेहता और रवि दुबे की जोड़ी सबसे चर्चित जोड़ी में से एक हैं। दोनों अपनी केमिस्ट्री, लवी-डवी मोमेंट्स से हर किसी दिल जीत लेते हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शूटिंग के दौरान हुई थी। जी हां, इस कपल की मुलाकात एक डांस रियलिटी शो के सेट पर हुई, वहीं उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और शादी कर दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की। दोनों अक्सर एक-दूसरे के बारे में प्यार, सम्मान और समझ के साथ बात करते हैं। ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की ये जोड़ी पावर कपल है। दोनों से आप भी कुछ सीख ले सकते हैं। उनकी बताई रिलेशनशिप टिप्स लेकर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं।

सरगुन मेहता और रवि दुबे से लें रिलेशनशिप टिप्स

1) दोनों के रिश्ते में वह किसी तीसरे को एंट्री नहीं देते हैं। उनका मानना है कि जो भी बातें हैं वो उन दोनों के बीच की है। किसी को भी उन दोनों के बीच में किसी तरह का सुझाव देने की जरूरत नहीं है। उन दोनों के बीच जो भी फैसला होता है उसे वह मिलजुल कर लेते हैं।

2) सरगुन का मानना है कि कोई भी रिश्ता 5 अच्छी क्वालिटी और 5 खराब क्वालिटी से नहीं बनता बल्कि रिश्ता 99 गलत और 1 अच्छी क्वालिटी से बनता है। ऐसे में आपको देखना होता है कि आप सामने वाले में क्या पसंद है। वह कहती हैं कि रवि और उनमें खूब रेड फ्लैग्स थे, लेकिन उन्होंने उन रेड फ्लैग्स को ग्रीन में बदला और ऐसा करने के लिए उन्होंने एक दूसरे को समय दिया।

3) रवि सरगुन को लेकर मजाक में भी कुछ गलत नहीं बोलते हैं और ना ही किसी से सुनते हैं। वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि वह अपनी पत्नी को किसी भी गलत तरह से न बुलाएं। रिश्ते में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

4) दोनों के रिश्ते में वह इस बात का ध्यान रखते हैं कि कौन किस काम में बेहतर ना कि वह ये देखते हैं कि सोसायटी के मुताबिक किसको कौन सा काम करना चाहिए। दोनों ने एक दूसरे के काम बांट रखें हैं और वह एक दूसरे के काम में दखलंदाजी नहीं करते।

ये भी पढ़ें:अनीता हसनंदानी ने हेल्दी रिलेशनशिप के लिए दी ये बेस्ट टिप्स, हर कपल के आएंगी काम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें