Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHere are the best morning messages to start your day well

Morning Wishes: दिन की अच्छी शुरुआत के लिए यहां देखिए बेस्ट मॉर्निंग मैसेज

  • Morning Message In Hindi: अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच से करना बहुत जरूरी है क्योंकि सुबह का वक्त सबके लिए बहुत ही खास होता। ऐसे में शुभ दिन के लिए अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 06:45 AM
share Share

सुबह के समय हर कोई एकदम फ्रेश फील करते है और अपना टारगेट सैट करते है। जो लोग इस बात को समझते हैं इसलिए वो अपने दोस्तो के साथ कुछ ऐसी बाते शेयर करना चाहते हैं जिससे की उनके दोस्त मोटिवेट हो और उनका दिन अच्छा गुजरे। अपनों के दिन की अच्छी शुरुआत करवाने के लिए उन्हें ये मैसेज भेजें-

 

सफल होना है तो एक बात गांठ बांध लो,

पांव भले ही फिसल जाए तो फर्क नही पड़ता

लेकिन ज़ुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

गुड मॉर्निंग

 

कल का दिन चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया है

अगले दिन की नई शुरुवात हंस कर करो।

गुड मॉर्निंग

 

बुरी आदतों को वक़्त रहते बदल डालो,

वरना यही आदतें आपका वक़्त बदल देंगी।

गुड मॉर्निंग

 

कल चाहे हारे भी थे तो क्या , आज नई शुरुआत करो

किसी का भला करके देखो, हमेशा आपके साथ अच्छा होगा

किसी पर दया करके देखो, हमेशा उन्हें याद रहोगे।

गुड मॉर्निंग

 

अपनी ज़िन्दगी पर कभी भी अफ़सोस मत करना

हो सकता है जैसी ज़िंदगी आप जी रहे हो

वो किसी और के लिए एक सपने जैसा हो…

गुड मॉर्निंग

 

अपनी तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते

क्यों की हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है।

गुड मॉर्निंग

 

क्या मुमकिन है और क्या नामुमकिन है

इन दोनों का फर्क सिर्फ और सिर्फ

आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है।

गुड मॉर्निंग

 

अगर सच में कुछ करने की ठानना चाहते हो

तो रास्ता भी निकाल ही लोगे

वरना बहाना निकालना तो बहुत ही आसान है।

गुड मॉर्निंग

 

आपकी आँखें अक्सर वही लोग खोलते हैं

जिन पर आप आँखें बंद करके भरोसा करते हो।

गुड मॉर्निंग

 

डरने की बात यही है कि हमारे पास टाइम कम है

और अच्छी बात ये है कि हमारे पास अभी भी टाइम है।

गुड मॉर्निंग

 

ये भी पढ़ें:इन गुड मॉर्निंग शायरी को भेजकर करें दिन की शुरुआत, जोश के साथ दिन होगा स्टार्ट
ये भी पढ़ें:अपनों को इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज से करें विश, पढ़कर मिलेगी प्रेरणा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें