Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy shardiya navratri day 7 maa kalratri wishes quotes messages and greetings to send loved ones in hindi

Navratri Day 7 Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन अपनों तक पहुचाएं मां कालरात्रि का आशीष, भेजें ये शुभकामनाएं

Navratri Day 7 Wishes: माना जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से भय और रोग का नाश होता है। अगर आप भी अपनों तक मां कालरात्रि का आशीष पहुंचाना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:26 AM
share Share

नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन यानी महासप्तमी मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होता है। इस दिन दुर्गा मां के सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है। ये देवी अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करती हैं। जिसकी वजह से इन्हें शुभंकरी के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से भय और रोग का नाश होता है। अगर आप भी अपनों तक मां कालरात्रि का आशीष पहुंचाना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं।

नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी पर अपनों को भेजें मां कालरात्रि के ये शुभकामना संदेश

1-या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

नवरात्रि के सातवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

2-जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी

करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती

कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

3-अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

नवरात्रि के सातवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

4-कालरात्रि जय-जय-महाकाली

काल के मुंह से बचाने वाली

नवरात्रि के सातवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

5-जगत पालनहार हैं मां

मुक्ति का धाम हैं मां,

हमारी भक्ति का आधार हैं मां

सबकी रक्षा की अवतार हैं मां.

जय माता दी!

6-माता रानी ये वरदान देना,

बस थोड़ा सा प्यार देना,

आपकी चरणों में बीते जीवन सारा

ऐसा आशीर्वाद देना

7-मां का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है

इस बार मां आपको वो सब दे जो दिल चाहता है

नवरात्रि के सातवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें