नए साल पर कपल्स एक दूसरे से करें ये वादे, बढ़ेगा प्यार और दूर रहेंगी गलतफहमियां
- नए साल का आगाज होने वाला है और ऐसे में हर कोई आने वाले साल के लिए नए गोल्स सेट कर रहा है। ऐसे में कपल्स को भी एक दूसरे से कुछ वादे करने चाहिए। जानिए, न्यू ईयर के लिए कपल्स रेजोल्यूशन-
खुशहाल रिश्ते के लिए आपस में अच्छी तालमेल का होना बहुत जरूरी है। कुछ कपल ऐसे होते हैं जो अपने रिश्ते को प्रायोरिटी देते हैं और अपनी छोटी-छोटी कोशिशों से इसे मजबूत बनाते हैं। वहीं कुछ एक दूसरे को समझने में नाकामयाब होते हैं जिससे रिश्ते में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता है। ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले कपल्स एक दूसरे से कुछ वादे कर सकते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। यहां बता रहे हैं 5 वादें जो रिश्ते को मजबूत कर प्यार बढ़ाएंगे और गलतफहमियों को दूर करेंगे। अगर हाल ही में किसी की शादी हुई है तो वह भी एक दूसरे से ये वादे कर सकते हैं।
पहला वादा- हर कोई पर्सनल ग्रोथ के लिए काफी कुछ करता है, लेकिन इसी के साथ अपने पार्टनर के गोल्स के साथ तालमेल बिठाना बहुत जरूरी है। चाहे वह कोई शौक पूरा करना हो या आगे पढ़ाई करनी हो, करियर में आगे बढ़ना हो, एकजुटता और व्यक्तित्व के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है। इसी के साथ एक-दूसरे की उपलब्धियों को पहचानने और उसको सेलिब्रेट करने के लिए समय निकालना आपसी सम्मान और प्रशंसा को दर्शाता है।
दूसरा वादा- हैपी कपल बनने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप एक दूसरे के साथ चिपके रहें। बल्कि पर्सनल टाइम और आजादी भी जरूरी है। ऐसा करके आप अपने साथी को खुद के लिए समय बिताने का मौका देते हैं।
तीसरा वादा-हर कोई इन दिनों अपनी लाइफ में बिजी है। लेकिन आपका शेड्यूल चाहें कितना भी बिजी क्यों न हो आपको अपने पार्टनर से बातचीत करने के लिए रोजाना 15-20 मिनट का समय जरूर निकालना है। यह आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगा और किसी भी तरह की गलतफहमी को आप खत्म कर पाएंगे।
चौथा वादा-गलतियां होना स्वभाविक है, लेकिन अक्सर ये गलतिया लड़ाई का कारण बन जाती है। क्योंकि ज्यादातर बार गलती करने के बाद कपल्स उसे एक्सेप्ट करने में देरी कर देते हैं। लेकिन अगर आप जानते हैं कि आपसे गलती हुई है तो तुरंत माफी मांग लेना सही है। कपल्स को एक दूसरे से माफी मांगने में झिझकना नहीं हैं और पुराने झगड़ों को पकड़कर नहीं रखें। समय के साथ एक दूसरे से बात करें और सॉल्व करें।
पांचवां वादा- रोजाना की भागदौड़ में समय निकालकर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप एक दूसरे से वादा कर सकते हैं कि हफ्ते में एक दिन आप दोनों साथ में कही बाहर घूमने जाएं या फिर घर में रहकर भी आप ऐसा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।