Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Lohri 2025 Top 20 best wishes messages WhatsApp status to share with friends and family

Happy Lohri 2025: लोहड़ी की रात जगमगाए…दोस्तों और अपनों को विश करने के लिए देखिए टॉप 20 शुभकामना संदेश

  • लोहड़ी पर लकड़ियों और उपलों की मदद से एक जगह आग लगाकर, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस दिन की बधाई दी जाती है और फिर आग के चारों ओर लोग घूम-घूम कर डांस करते हैं। इस दिन की बधाई अपनों को देने के लिए यहां से चुनें मैसेज।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on

आज यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर लोग अपने खेतों और मैदानों को खूबसूरती से सजाते हैं। इसके बाद लकड़ियों और उपलों की मदद से एक जगह आग लगाकर दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस दिन की बधाई दी जाती है। फिर आग के चारों और लोग भांगड़ा करते हैं। ये त्योहार उत्तरी भारत में जोरदारी से मनाया जाता है। इस मौके पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए बेहद प्यारे शुभकामना संदेश-

1) मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

2) हर दिन सजे नए सपनों से

जीवन आबाद हो अपनो से

लोहरी लेकर आएं सुख-समृद्धि की बाहार

मुबारक हो आपको ये त्योहार।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

3) मीठे गुड़ में मिल गया तिल

उड़ी पतंग और खिल गया दिल

गले मिलो और नाचो गाओ

मनाओ लोहड़ी का त्योहार

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

4) भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

5) मक्की दी रोटी, सरसों दा साग

दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

6) फसल का यह खूबसूरत त्योहार

आपके जीवन को खुशियों से भर दे

जीवन में सफलताओं की बहार आए।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

7)फिर आ गई भांगड़े दी वारी

लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी

आग दे कोल सारे आओ

सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

8) लोहड़ी की रात जगमगाए,

हर घर में खुशियां छाएं।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

9) गजक, रेवड़ी और मूंगफली का स्वाद,

लोहड़ी का त्योहार मुबारक हो आपको।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

10) सूरज की किरणों की तरह चमके आपका जीवन

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

11) धूम धड़ाका, मस्ती और मिठाई,

लोहड़ी मनाने का समय है आई।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

12)लोहड़ी लेकर आती है जीवन में खुशियां और प्यार,

झूम-झूम कर दिल गाता है बार-बार।

अपनों का साथ होता है, ये पल बहुत खास होता है,

दिल में प्यार और अपनेपन का एहसास होता है।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

13) लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे दुख,

आपकी जिंदगी में हमेशा बना रहे प्यार और सुख।

आपके हर आ जाएं खुशियां सारी,

ये लोहड़ी हो आपके लिए प्यार वाली।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

14) लोहड़ी का मौका होता है बड़ा की खास,

पूरी हो जाए आपकी हर उम्मीद, हर आस।

न आए आपके जीवन में कोई भी कमी,

इस लोहड़ी आपको मिल जाएं खुशियां सभी।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

15) लोहड़ी पर आपके जीवन में दस्तक दे प्यार,

आपको मिल जाए सारी खुशियों ही बहार।

निकलती है दिल से यही दुआ बार-बार,

आपके सारे दुख जल जाएं और सुखों की रोशनी से घर भर जाए।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

16) लोहड़ी दा है मौका खास,

अपने-पराए सब आ जाते हैं पास।

हर तरफ बिखर जाता है प्यार का रंग,

लोहड़ी दिलों में लेकर आती है नई उमंग।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

17)गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी,

फिर बनी उस तो मिठ्ठी मिठ्ठी रेवड़ी,

रल मिल सारे खाइयां तिल दे नाल,

ते मनिए अस्सी खुशियों भरी लोहड़ी।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

18)सूर्य को उसका तेज मुबारक,

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक,

हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

19) लोहड़ी की रात की चमक है न्यारी,

चमक रहा है हर पौधा, हर क्यारी।

आपके घर में भी खूब उजाला,

खुल जाए आपके लिए सफलता का ताला।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

20)आओ प्यार की धुन पर नाचे गाएं,

मिल-जुलकर हम सब लोहड़ी मनाएं।

खुशियों के रंग में रंग जाएं आप और हम,

लोहड़ी की अग्नि दूर कर दे हमारे सारे गम।

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:लो आ गई लोहड़ी वे… लोहड़ी के लिए देखें 10+ टॉप बधाई मैसेज
ये भी पढ़ें:लोहड़ी पर अलग अंदाज में सभी को दें बधाइयां, भेजें ये खास विशेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें