Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Lohri 2025 Wishes Messages Shayari in Hindi lohri ki lakh lakh lakh vadhaiyan

Happy Lohri Messages: लो आ गई लोहड़ी वे… लोहड़ी के लिए देखें 10+ टॉप बधाई मैसेज

  • लोहड़ी का त्योहर पंजाब और उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए यहां से बेस्ट मैसेज चुनें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी के दिन मनाई जा रही है। पूरे उत्तर भारत में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार से पहले एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस मौके पर अपनों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो इन चुनिंदा मैसेज में से एक को चुन सकते हैं।

1) लो आ गई लोहड़ी वे...

बना लो जोड़ी वे...

कलाई कोई यूं थामों

ना जावे छोड़ी वे

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

2) सर्दी की थर्राहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ लोहड़ी।

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

3) पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

4) फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी

हो कर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ।

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

5) हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है।

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

6) देखी हमारी यारी,

सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,

इसे कहते है होशियारी,

अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी।

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

7) भांगड़ा गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

8) सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

9) पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई

त्वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई।

10) ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार

खड़के गलानी इन द बार

पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राई

त्वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई।

11) फसल का यह खूबसूरत त्योहार

आपके जीवन को खुशियों से भर दे

जीवन में सफलताओं की बहार आए.

लोहड़ी की लखलख बधाइयां

ये भी पढ़ें:लोहड़ी पर अलग अंदाज में सभी को दें बधाइयां, भेजें ये खास विशेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें