Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Hug Day 2025 Romantic Wishes Best Message to Share with your love on 12 February

Happy Hug Day: रोमियो ने जैसे जूलिएट को…हग डे पर पार्टनर को भेजने के लिए यहां से चुनें रोमांटिक मैसेज

  • 12 फरवरी को हग डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर कपल्स एक दूसरे को गले लगाते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत करते हैं। हग डे पर अपने जज्बातों को बयां करने के लिए यहां से चुनें रोमांटिक मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
Happy Hug Day: रोमियो ने जैसे जूलिएट को…हग डे पर पार्टनर को भेजने के लिए यहां से चुनें रोमांटिक मैसेज

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि गले लगने से दिल भी मिलते हैं और आप एक दूसरे के करीब महसूस कर सकते हैं। इस दिन भी कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। इस खास मौके पर अपने पार्टनर को आप कुछ खास हग डे विशेज भेज सकते हैं। देखिए, हग डे के लिए बेहतरीन विशेज-

1) दिल की एक ही ख्वाहिश

घर हो एक अपना

उसमें तेरे साथ रहूं सजना

तुम्हारी ही बाहों में रहने का उम्र भर देखूं सपना।

हैपी हग डे

2) रोमियो ने जैसे जूलिएट को

लैला ने जैसे मजनूं को

हीर ने जैसे रांझा को

लगाया है गले

तुम भी मुझे समेट लो अपनी बाहों में

और बना लो अपना हमेशा के लिए।

हैपी हग डे

3) हर धड़कन में तेरा नाम है,

हर सांस में तेरा अहसास है।

चलो आज गले लग जाएं

क्योंकि, मौका खास है।

हैपी हग डे

4) बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम

अब चाहत अधूरी न रहे।

हैपी हग डे

5) दिल की एक ही ख्वाहिश है

धड़कनों की एक ही इच्छा है

कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो

और मैं बस खो जाऊं।

हैपी हग डे

6) बातों-बातों में दिल ले जाते हो

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो

लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।

हैपी हग डे

7) कोई कहे इसको जादू की झप्पी

कोई कहे इसको खूब सारा प्यार

मौका ये खूबसूरत है

आ गले लग जा मेरे प्यार।

हैपी हग डे

8) देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे

तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हू

बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।

हैपी हग डे

9) मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बातें कह जाती हूं

एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना

यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।

हैपी हग डे

10) एक ही तमन्ना

एक ही आरजू

बांहों की पनाह में तेरे

सारी जिंदगी गुजर जाए।

हैपी हग डे

11) बाहों में तेरी दुनिया बसाना चाहता हूं,

तेरी हर खुशी में मुस्कुराना चाहता हूं।

तेरी झप्पी में जो सुकून सा मिलता है,

हर रोज वो अहसास पाना चाहता हूं।

हैपी हग डे

12) कोई शब्द नहीं,

कोई वादा नहीं,

बस तुम्हारी बाहों का सहारा चाहिए।

हैपी हग डे

13) आज का दिन है खास

चलो करें एक दूसरे के प्यार का अहसास

गले लग जाएं और रिश्ते को मजबूत बनाएं।

हैपी हग डे

14) तुम्हारी बाहों में आने से हर दर्द हो जाता है दूर

जैसे जिंदगी में हो सिर्फ प्यार ही प्यार।

हैपी हग डे

15) बाहों में भरकर,

तुझे मैं दुनिया से छिपा लूं

वक्त ठहर जाए,

और हमारी दुनिया यहीं थम जाए।

हैपी हग डे

ये भी पढ़ें:सीखें प्यार भरी शायरियां,वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को इंप्रेस करने में आएंगी काम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें