Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Fathers Day 2024 Poem in Hindi Best Emotional Poem For Father

Happy Father's Day 2024 Poem: पिता रोटी है पिता कपड़ा है…बहुत इमोशनल है पापा पर लिखी गई ये कविता, एक बार जरूर पढ़ें

  • Father's Day 2024 Poem In Hindi: आज यानी 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन पिता के हर त्‍याग और प्रेम के प्रति आभार जताने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर यहां पढ़िए पिता पर लिखी गई ये इमोशनल कविता-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 June 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

एक पिता अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करता है। पिता द्वारा की गई हर एक चीज को बच्चा महसूस तो कर लेता है लेकिन जता नहीं पाता। ऐसे में पिता के हर त्‍याग और प्रेम के प्रति आभार जताने के लिए हर साल जून महीने में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन आज यानी 16 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर यहां पढ़िए पिता पर लिखी गई ये इमोशनल कविता-

 

1) पिता रोटी है पिता कपड़ा है पिता मकान है,

पिता नन्हे से परिन्दे का बड़ा सा आसमान है,

पिता है तो हर घर मे हर पल राग है,

पिता से मां की चूड़ी है बिन्दी है सुहाग है,

पिता है तो बच्चों के सारे सपने है ,

पिता है तो बाजार में सारे खिलोने अपने है,

पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है,

पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है,

पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है,

पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है,

पिता पालन है, पोषण है,

परिवार का अनुशासन है,

पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है,

पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है....

पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है,

पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है,

पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है,

पिता रक्त में दिए हुए संस्कारों की मूर्ति है,

पिता एक जीवन को जीवन का दान है,

पिता दुनिया दिखाने का अहसान है,

पिता सुरक्षा है, सिर पर हाथ है,

पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,

तो पिता से बड़ा अपना नाम करो,

पिता का अपमान नहीं, उन पर अभिमान करो।

हैपी फादर्स डे पापा।

 

2) आपकी आवाज मेरा सुकून है,

आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल ।

आपके प्यार की खुशबू जैसे,

महके सुगंधित चंदन।

आपका विश्वास, मेरा खुद पर गर्व।

दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज।

आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,

हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास

दुनिया में सबसे ज्यादा,

आप ही मेरे लिए खास

पापा,

आपकी शुक्रगुजार है, मेरी हर एक सांस

हैपी फादर्स डे पापा

 

 

ये भी पढ़ें:फादर्स डे की टॉप 15 विशेज, इन मैसेज को भेजकर जताएं पिता से प्यार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें