Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Fathers Day 2024 Wishes in Hindi 15 top message to share with your father

Happy Father's Day 2024 Wishes: फादर्स डे की टॉप 15 विशेज, इन मैसेज को भेजकर जताएं पिता से प्यार

  • Father's Day 2024 Wishes in Hindi: पिता के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 16 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में अपनी फीलिंग्स पिता को बयां करने के लिए यहां से चुनिए बेहतरीन मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 June 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on

हर साल 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो हर रिश्ता अनमोल होता है लेकिन पिता और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग होता है। इस रिश्ते में गुस्से के साथ ही बेशुमार प्यार होता है। ऐसे में फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो पूरी तरह से पिता को समर्पित है। इस मौके पर पिता को अपना प्यार जाहिर करने के लिए उन्हें ये खास मैसेज भेजें।

1) चुपके से एक दिन रख आऊं,

सभी खुशियां उनके सिरहाने में,

जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,

मुझे बेहतर इंसान बनाने में।

हैप्पी फादर्स डे पापा

 

2) कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही

मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

 

3) पिता जमीर हैं

पिता जागीर है

जिसके पास ये हैं

वह सबसे अमीर है।

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

 

4) हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशियां लाते हैं मेरे पापा।

जब में रुठ जाती हूं,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।

गुड़िया हूं मैं पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।

हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

 

5)अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,

उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है,

और तकदीर भी वो है।

फार्दस डे की शुभकामनाएं।

 

6) मां ने दिया है जन्म मुझे तो

ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे

वो पहचान मेरे पापा हैं,

कभी कंधे पर बिठाकर मेला

दिखाता है पिता, तो कभी बनकर

घोड़ा घुमाता है पिता।

हैपी फादर्स डे पापा

 

7) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

हैपी फादर्स डे पापा

 

8) अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

तो मुझे सही राह दिखाना पापा,

आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।

हैपी फादर्स डे पापा

 

9) मेरी पहचान है आप से पापा,

क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

हैपी फादर्स डे पापा

 

10)पिता के बिना जिंदगी वीरान है

सफर तन्हा और राह सुनसान है

वही मेरी जमीं वही आसमान हैं।

वही खुदा वही मेरे भगवान हैं।

हैपी फादर्स डे पापा

 

11)मुझे रख दिया छांव में

खुद जलते रहे धूप में

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता

अपने पिता के रूप में!

हैपी फादर्स डे पापा

 

12) धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिंदगी को तराश कर खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,

हर दुख बच्चों का खुद पर वो सह लेते हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

हैपी फादर्स डे पापा

 

13) मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है।

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है!

हैपी फादर्स डे पापा

 

14) तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा...

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

हैपी फादर्स डे पापा

 

15) अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,

तो मुझे फिर से राह दिखाना।

आपकी जरूरत मुझे

हर पल हर कदम पर होगी।

हैपी फादर्स डे पापा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें