Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपBest Shayari For Saying good morning share it with your loved ones

गुड मॉर्निेंग कहने में काम आएंगी ये शायरी, अपनों के साथ करें शेयर

  • Good Morning Wishes: सुबह की शुरुआत हमेशा अच्छे मन से करनी चाहिए। क्योंकि हर सुबह एक नई शुरुआत की तरह होती है जहां हम नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। एक नई औैर अच्छे दिन की शुरुआत के लिए अपनों को भेजें ये मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 06:04 AM
share Share

सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी होती हैं दिन उतना ही अच्छा होता है। हर सुबह एक नई शुरुआत की तरह होती है जहां हम नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। सकारात्मक विचारों के साथ दिन की शुरुआत करने से हमें मोटिवेटिड महसूस करने और हमारे रास्ते में आने वाली हर चीज से निपटने के लिए तैयार रहने में मदद मिल सकती है। अच्छे दिन की शुरुआत की कामना करने के लिए अपनों को ये मैसेज भेजें-

अगर रिश्तों में आत्मसम्मान

की नाव डूबती जा रही है,

तो उन रिश्तों को तोड़ देना ही

बेहतर होता है।

गुड मॉर्निंग

 

एक ताजगी, एक एहसास

एक खूबसूरती, एक आस

एक आस्था, एक विश्वास

यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।

गुड मॉर्निंग

 

आपका आज कैसा भी क्यों ना हो

आपका कल आज से बेहतर होगा।

गुड मॉर्निंग

 

आज से बेहतर कुछ नहीं

क्योंकि कल कभी आता नहीं

और आज कभी जाता नहीं।

गुड मॉर्निंग

 

जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,

उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,

उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो।

गुड मॉर्निंग

 

जो आपको सही लगता है उसे करें और

अगली सुबह आप अपने बारे में

अच्छा महसूस करके उठेंगे।

गुड मॉर्निंग

 

मन होना चाहिए किसी को याद करने का,

वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है।

गुड मॉर्निंग

 

अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते

तो मन की स्थिति बदल कर देखो

सब कुछ बदल जाएगा। सुप्रभात।

गुड मॉर्निंग

 

पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है

पर कृपया पैरों से पैदल चले दिमाग से नहीं।

गुड मॉर्निंग

 

हर सुबह, आपके पास दो विकल्प होते हैं

अपने सपनों के साथ सोते रहना या

जागना और उनका पीछा करना।

गुड मॉर्निंग

 

अच्छे काम करते रहिए,

चाहे लोग तारीफ करें या ना करे।

आधी से ज्यादा दुनियां सोती रहती है

सूरज फिर भी उगता है।

गुड मॉर्निंग

 

प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद

रात के हसीन सपनो के बाद

सुबह के कुछ नए सपनों के साथ

आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ।

गुड मॉर्निंग

 

आपकी मुस्कुराहट से ज़्यादा

सकारात्मक कुछ नही है

तो इसे फैलाने में सोचना क्यों?

प्यार भरी मुस्कान के साथ गुड मॉर्निंग

ये भी पढ़ें:इन गुड मॉर्निंग शायरी को भेजकर करें दिन की शुरुआत, जोश के साथ दिन होगा स्टार्ट
ये भी पढ़ें:अपनों को इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज से करें विश, पढ़कर मिलेगी प्रेरणा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें