Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपAnti Valentine Week 2025 Flirting Day Best pick up lines to impress your crush

Flirting Day 2025: क्रश को इंप्रेस करने के लिए याद करें पिक अप लाइन्स, हां में ही मिलेगा जवाब

  • 18 फरवरी के दिन फ्लर्टिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन आप क्रश के साथ हेल्दी फ्लर्ट कर सकते हैं। फ्लर्टिंग से पहले अगर आप कुछ पिक अप लाइन्स याद करेंगे तो आपको जवाब यकीनन हां में जवाब मिलेगा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
Flirting Day 2025: क्रश को इंप्रेस करने के लिए याद करें पिक अप लाइन्स, हां में ही मिलेगा जवाब

एंटी वैलेंटाइन का चौथा दिन फ्लर्ट डे है। ये दिन 18 फरवरी को मनाया जाता है। दोस्त और क्रश के साथ फ्लर्ट करना काफी कॉमन है। हेल्दी फ्लर्टिंग आपके दिल को खुश कर सकती है और इससे आप क्रश को भी इंप्रेस कर सकते हैं। आज के दिन अपने किसी खास के साथ फ्लर्ट करना है तो कुछ खास पिक अप लाइन्स के साथ क्रश को इंप्रेस करें। यहां देखिए बेस्ट पिक अप लाइन्स-

1) आपकी ज़ुल्फें हवा को भी मखमली बना देती हैं, क्या मैं उनमें उलझ सकता हूं?

2) आपकी बातें मेरे जख्मों पर मरहम की तरह लगती हैं, क्या मैं सिर्फ आपकी आवाज सुन सकता हूं?

3) आपका नाम मेरे लबों पर एक अधूरे गीत की तरह है, क्या मैं उसे पूरा कर सकता हूं?

4) आपकी हंसी मेरे दिल का कंपास है, क्या मैं गुमराह नहीं होऊंगा?

5) आपकी ज़ुल्फों में छिपकर मैं आपके सपनों में घूमना चाहता हूं।

6) आपकी मुस्कान, चांदनी रात का चांद, मेरे अंधेरे को रोशन करती है।

7) आपकी साड़ी का रंग होली के रंगों की तरह खिलता है, क्या मैं आपकी रंगोली बन सकता हूं?

8) आपकी मुस्कान चांद को भी मात देती है, क्या मैं आपकी रात का उजाला बन सकता हूं?

9) आपकी हंसी मुझे किसी खोए हुए खजाने की खुशबू लगती है, क्या मैं उसकी तलाश में आपका साथ दे सकता हूं?

10) मुझे लगता है मेरे फोन में कुछ तो गड़बड़ है, क्या तुम फोन करके देखोगी ये चल रहा है या नहीं।

11) क्या तुम थकती नहीं हो क्योंकि तुम मेरे दिमाग में पूरे दिन दौड़ती रहती हो

12) मेरे दोस्त ने शर्त लगाई है कि मैं किसी खूबसूरत लड़की से बात नहीं कर सकता, तो क्या मैं उससे पैसे खर्च करवा सकता हूं?

13) तुम मेरी पहली पत्नी जैसी हो, लेकिन अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है।

14) क्या मैं तुम्हे फॉलो कर सकता हूं, क्योंकि मेरे घरवाले कहते हैं कि अपने सपनों को फॉलो करो।

15) क्या तुम्हारे अंदर कोई चुंबक है?क्योंकि मेरा दिल बार-बार तुम्हारी ओर खींचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:फ्लर्ट डे पर क्रश से करें हाल-ए-दिल बयां, भेजें दिल छूने वाली शायरियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें