Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपAnanya Panday Reveals 3 red flags seen in men every girl must know

अनन्या पांडे ने बताए मर्दों में दिखने वाले 3 रेड फ्लैग, हर लड़की जरूर जानें

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक पोडकास्ट में मर्दों में दिखने वाले रेड फ्लैग के बारे में बात की है। इन रेड फ्लैग्स को पहचानना काफी आसान है। आप भी जान लीजिए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन है। लेकिन इन दिनों ज्यादातर कपल्स की आपस में नहीं बनती तो कहानी तलाक तक पहुंच जाती है। ऐसे में शादी से पहले पार्टनर को समझने की सलाह दी जाती है। अब सवाल ये उठता है कि पार्टनर को कैसे समझें, क्योंकि हर किसी को लगता है कि वह सामने वाले को अच्छे से जानते हैं लेकिन वक्त के साथ सोच में बदलाव होने लगता है और रिश्ते के टूटने की नौबत आ जाती है। बी-टाउन में कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जो रिलेशनशिप जैसे मामलों में खुलकर बात करते हैं। अनन्या पांडे राज शमानी के पोडकास्ट शो में बतौर गेस्ट आई और इस दौरान उन्होंने कई मामलों पर अपनी राय दी। जब उनसे पूछा गया कि वो पुरुषों में 3 रेड फ्लैग कौन से देखती हैं तो उन्होंने इसपर खुलकर अपनी राय रखी। आप भी जानिए-

1) गैसलाइटिंग- कई रिश्तों में गैसलाइटिंग सबसे बड़ा रेड फ्लैग साबित हो सकता है। ये तब होती है जब आपका पार्टनर आपसे आपके विचारों और रियलिटी पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

2) बेवफाई- एक्ट्रेस कहती हैं बड़े मामलों पर ऐसा करने के साथ ही छोटे मामलों में भी ऐसा करना गलता है। जैसा कि लोगों के सामने पार्टनर को स्वीकार न करना। अनन्या कहती हैं कि ये चीटिंग नहीं है लेकिन ये पार्टनर की रिसपेक्ट न करना है।

3) अहंकार- एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर आपका पार्टनर आपकी सफलता को देखकर खुश नहीं होता है तो ये रेड फ्लैग हो सकता है। वो कहती हैं कि अगर आपका पार्टनर आपको खुद से बड़ा नहीं देख सकता है तो रिश्ते में विचार करने की जरूरत है।

रिश्ते में इस बात का ख्याल रखना है जरूरी

अनन्या कहती हैं कि उन्हें वो लोग बिलकुल पसंद नहीं हैं जो किसी भी चीज पर कमिटमेंट नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा रिश्ते में एक्सप्रेस करना भी बहुत जरूरी है, अगर आप अपने पार्टनर से प्यार व्यक्त कर रहे हैं तो आपके पार्टनर को भी प्यार व्यक्त करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:क्या स्मोकिंग छोड़ने के बाद सेक्स ड्राइव में होता है सुधार? जानिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें