Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिप5 ways you Can make Friendship Day special For your roommate

Friendship Day: रूममेट बन गया है जिगरी यार तो उसके लिए फ्रेंडशिप डे को बनाएं खास, करें ये 5 काम

  • जब हम किसी व्यक्ति के साथ रहते हैं तो अक्सर दोस्ती का होना लाजमी होता है। ऐसे में यहां कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने रूममेट के लिए फ्रेंडशिप डे स्पेशल बना सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

ज्यादातर लोग अपनी पढ़ाई और काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं। ऐसे में नई जगह पर सुख-दुख के में साथ देने के लिए सिर्फ दोस्त होते हैं। अगर आप हॉस्टेल या पीजी में रहते हैं और वहां पर आपका रूममेट जिगरी यार बन गया है तो आज यानी फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आपको उनके लिए कुछ खास करना चाहिए। यहां 5 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप फ्रेंडशिप डे को खास बना सकती हैं।

कॉफी डेट

अपने दोस्त के साथ आप कॉफी डेट पर जा सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें जरूर खुशी मिलेगी। इस दौरान आप उन्हें गिफ्ट दें और उनके लिए लेटर भी लिख सकते हैं। इस दौरान आप उन्हें यह बताने की कोशिश करें कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं।

 

मूवी मैराथन

फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए मूवी मैराथन एक बढ़िया तरीका है, खासकर अगर आप और आपके दोस्त को मूवी देखने का शौक है तो। इस दिन अपनी पसंदीदा फिल्में एक साथ देखने के लिए घर पर मूवी नाइट की प्लानिंग करें। मूवी सेशन का मजा लेने के लिए अलग-अलग तरह के स्नैक्स और ड्रिंक तैयार करें।

 

ब्रंच पार्टी

फ्रेंडशिप डे को शानदार ढंग से मनाने के लिए किसी कैफे या रेस्तरां में ब्रंच पार्टी की प्लानिंग करें। इसके लिए पहले से एक टेबल बुक करें और अपने दोस्तों के साथ इत्मीनान से खाने का मजा लें।

 

आउटडॉर एड्वेंचर पर जाएं

फ्रेंडशिप डे मनाने का सबसे अच्छा तरीका अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ आउटडोर एडवेंचर की प्लानिंग करना है। चाहे वह उत्तराखंड में फूलों की घाटी जैसे सुंदर मार्गों से पैदल चलना हो, या भीमाशंकर में जंगल में डेरा डालना हो, बाहरी वातावरण जुड़ाव के लिए ये बेहतरीन है। दिल्ली में भी आप एड्वेंचर के लिए गुरुग्राम जा सकते हैं।

 

स्लीपओवर प्लान करें

स्लीपओवर फ्रेंडशिप डे मनाने का एक क्लासिक और पसंदीदा तरीका है। यह आपको अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ क्विलिटी टाइम बिताने, ऐसी यादें बनेंगी जो जीवन भर याद रहेंगी।

 

ये भी पढ़ें:खाने-पीने के शौकीन दोस्तों के साथ दिल्ली की इन 5 जगहों पर जाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें