Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिप5 cheap and special Diwali gift items For your loved ones

अपनों को दिवाली गिफ्ट में देना है कुछ खास आइटम, तो यहां देखें 5 सस्ती-बढ़िया चीजें

  • दिवाली पर लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं, अगर आप भी अपनों को सस्ती-बढ़िया चीजें गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां देखिए बेस्ट गिफ्ट आइटम्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 08:18 AM
share Share

दिवाली साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। कहते हैं कि इस दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। वहीं इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा भी करते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। इस दिन को हर कोई बड़ी ही धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट करता है। अब ये त्योहार नजदीक है और ऐसे में त्योहार को लेकर सभी की तैयारियां हो गई हैं। इस दिन से पहले एक दूसरे को तोहफे देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अगर आप भी अपनों को देने के लिए सस्ती-बढ़िया चीजें खोज रहे हैं तो यहां देखिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन-

क्वील्ट है काम की चीज- सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और ऐसे में एक गर्म क्विल्ट से अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है। आप अपनों को एक रंग बिरंगा क्विल्ट तोहफे में दे सकते हैं। बाजार में आपको अलग-अलग वैरायटी के क्विल्ट मिल जाएंगे। इसकी शुरुआत 500 रुपये से हो जाती है।

कप एंड सॉसर- कप एंड सॉसर भी एक बहुत अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो तरह-तरह की क्रॉकरी आइटम को पसंद करते हैं। अच्छे डिजाइन वाला कप एंड सॉसर 400 रुपये से शुरू हो जाता है।

कांच के सुंदर ग्लास- आप गिफ्ट में कांच के ग्लास भी दे सकते हैं। ये एक अच्छा तोहफा है जो हर किसी के काम आएगा। इन दिनों कांच के ग्लास भी अलग-अलग तरह के आ रहा है, जिनमें डांसिंग ग्लास खूब चर्चा में है।

खाने-पीने की चीजों का हैंपर- आप जिसके लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं अगर वह खाने पीने का शौकीन है तो आप उनके लिए एक हैंपर तैयार कर सकते हैं। इसे उनकी पसंद के आइटम्स के साथ बनावाना सबसे अच्छा रहेगा।

शो पीस- एक अच्छा शो पीस भी बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। घर की सजावट के लिए आप एक अच्छा पीस खरीद सकते हैं। ये भी 500 रुपये के अंदर में आपको मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:रिश्ते की गर्माहट को बरकरार रखने में कारगर हैं ये तरीके, प्यार कभी नहीं होगा कम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें