Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीRaksha Bandhan 2024 Easy Gulab Jamun Recipe in Hindi

Raksha Bandhan 2024 Recipe: रक्षाबंधन सेलिब्रेशन में घोलें मिठास, घर पर इस तरह तैयार करें गुलाब जामुन

  • Gulab Jamun Recipe: रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई का मुंह मीठा कराने के लिए बाजार से मिठाई लेकर आती हैं। लेकिन इस साल भाई के लिए आप घर में ही गुलाब जामुन बना सकती हैं। यहां देखिए इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

भाई-बहन का खास त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन भाई को बाजार से लाए मीठा खिलाने की जगह घर का बना मीठा खिलाएं। यहां बता रहे हैं गुलाब जामुन की आसान रेसिपी। जिससे फटाफट मिठाई तैयार हो जाएगी। अगर आप पूरी तरह से इसी रेसिपी से गुलाब जामुन बनाएंगी तो ये काफी सॉफ्ट बनेंगे। देखिए, रेसिपी-

गुलाब जामुन बनाने के लिए आपको चाहिए

3 कप खोया

आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

आधा कप मैदा

4 कप चीनी

10 कप पानी

4 चम्मच दूध

आधा छोटा चम्मच इलायची के दाने

आधा छोटा चम्मच केसर

आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर

तलने के लिए घी

कैसे बनाएं गुलाब जामुन

गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले खोया को कद्दूकस कर लें। फिर चाशनी तैयार करें। इसके लिए एक गहरे पैन में चीनी और पानी लें। चीनी को घुलने तक तेज आंच पर उबालें। अब इस चीनी के पानी में दूध और इलायची के दाने डालें। इससे अच्छे से उबालें और छान लें। फिर इसमें केसर और इलायची पाउडर डालें और मिश्रण को लगभग 5-6 मिनट तक उबालें जब तक कि यह थोड़ा चिपचिपा न हो जाए। जब तक चाशनी तैयार हो तब तक गुलाब जामुन बॉल्स मिलाएं इसके लिए एक मीडियम आकार के गहरे कटोरे में कसा हुआ खोया लें। फिर घर पर इसमें बेकिंग सोडा और मैदा डालें। इसे हाथों से अच्छी तरह से मिलाएं। इसमें एक चम्मच दूध डालें और सभी चीजों को एक साथ गूंथकर चिकना और मुलायम आटा गूंथ लें। अब हथेली की मदद से आटे को अच्छे से मसल लें जब तक की आटा थोड़ा नरम हो जाए। आटे को बराबर भागों में बांट लें और उसकी चिकनी और छोटी गेंदें बनाएं। अब मध्यम आंच पर एक पैन में घी गर्म करें और जामुन के गोले डालकर उन्हें तल लें। सुनहरा भूरा होने तक समान रूप से पकाएं। इसे तेज आंच पर न पकाएं, क्योंकि ऐसा करने से बॉल्स जल जाएंगी। अच्छे से सिकने के बाद इसे चाशनी में डालें। कम से कम 30 मिनट के लिए गर्म चीनी की चाशनी में गुलाब जामुन को डुबोकर रखें। जब यह चीनी की चाशनी सोख लेता है तो इसका आकार बढ़ जाता है। जब ऐसाहो जाए तो सर्व करें।

ये भी पढ़ें:चटोरे भाई के लिए स्नैक्स में बनाएं ये चटपटी चीजें, देखते ही मुंह में आएगा पानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें