Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीJanmashtami Vrat 2024 makhane ki kheer banane ka tarika

Janmashtami Vrat 2024: जन्माष्टमी व्रत रखकर लग रही है जोरों की भूख, तो फटाफट बनाकर खाएं मखाने की खीर

  • Makhana Kheer Recipe: जन्माष्टमी पर व्रत रखने के बाद अगर आपको जोरों की भूख लग रही है तो आप फटाफट मखाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। यहां देखिए इसे बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 01:50 PM
share Share

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का दिन यानी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार सोमवार 26 अगस्त यानी आज के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में यह एकमात्र पर्व है जो भगवान श्रीकृष्ण की आराधना को पूरी तरह से समर्पित है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। कृष्ण भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन कुछ लोग व्रत रखते हैं और रात में जब श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है उसके बाद ही उपवास खोला जाता है। हालांकि, पूरे दिन भूखे रहना कुछ लोगों को मुश्किल लगता है, ऐसे में वह फलाहारी चीजें खा सकते हैं। अगर आपने भी जन्माष्टमी का व्रत रखा है और आपको जोरों की भूख लगी है तो आप मखाने की खीर बनाकर खा सकते हैं। यहां देखिए फटाफट इस खीर को कैसे तैयार करें।

मखाना खीर बनाने के लिए आपको चाहिए

मखाना

दूध

देसी घी

किशमिश

चीनी

बादाम

काजू

केसर

हरी इलायची का पाउडर

कैसे बनाएं खीर

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध को अच्छे से गर्म करें। जब तक दूध उबल रहा है तब तक एक पैन में फटाफट सारे डाई फ्रूट्स को सेक लें। फिर ड्राई फ्रूट्स को एक तरफ निकालकर अलग रख दें और अब मखानों को सेक लें। अब जब ड्राई फ्रूट्स को हल्का दरदरा ब्लेंड करें(ये ऑप्शनल है।) दूध में उबाल आ जाए तो इसें से दो चम्मच दूध एक कटोरी में निखालें और फिर इसमें केसर के कुछ रेशे डालें। अब दूध जब अच्छी तरह से उबलने लगे तो इसमें चीनी डाल दें। फिर 3 से 5 मिनट बाद इसमें मेवा और मखाने डालें। गाढ़ा होने तक पकाएं फिर इसमें केसर वाला दूध और इलायची पाउडर मिला दें। इलायची पाउडर ऑप्शनल है अगर आपको पसंद न हो तो इसे स्किप कर सकते हैं। खीर तैयार है।

ये भी पढ़ें:व्रत रखने पर महसूस होती है कमजोरी? एनर्जेटिक बने रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें