Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow To Make Wheat Dosa Healthy Breakfast Recipe in hindi

Wheat Dosa: सुबह के नाश्ते के लिए मिनटों में बनाएं गेहूं के आटे का डोसा, देखिए टेस्टी-हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी

  • Wheat Dosa Recipe: रोजाना के नाश्ते में क्या बनाएं ये एक बड़ा सवाल है। कुछ नया खाना चाहते हैं तो गेहूं के आटे वाला डोसा बनाएं। यहां सीखिए इसकी रेसिपी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 07:42 AM
share Share

नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक, घर की महिलाओं का ये बड़ा सवाल रहता है कि क्या बनाएं। अगर आप नाश्ते में कुछ नया खाना चाहते हैं तो डोसा बनाएं। अब आप सोचेंगे की डोसा में नया क्या है? बता दें कि ट्रेडिशनल डोसा वैसे उड़द की दाल और चावल के पेस्ट को फर्मेंट करके तैयार किया जाता है। लेकिन हम जिस डोसे की रेसिपी आपको बता रहे हैं वह इंस्टेंट डोसा है जिसे आप गेहूं के आटे से तैयार कर सकते हैं। इस डोसे को चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। यहां देखिए इसकी रेसिपी।

गेहूं के आटे का डोसा बनाने के लिए आपको चाहिए-

2 कप गेहूं का आटा

4-5 कप पानी

1 चम्मच नमक या स्वादानुसार

2 चम्मच घी

स्वादानुसार नमक

2 चम्मच चावल का आटा

1/4 छोटा चम्मच जीरा

2 बड़े चम्मच बारीक कटी प्याज

1 चम्मच दही

कुछ करी पत्ते टुकड़ों में तोड़े हुए

आधा छोटा चम्मच कद्दूकस किया अदरक

2 से 3 हरी मिर्च

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए गेहूं के आटे में नमक अच्छी तरह मिला लें इस आटे में चावल का आटा भी मिक्स करें। फिर दही और थोड़ा-थोड़ा पानी डालें और बैटर को धीरे-धीरे तब तक मिलाएं जब तक कि गाढ़ापन दिखने न लगे तो पानी डालें। इस बैटर की कंसिस्टेंसी थोड़ी पतली होती है। इसे गेहूं के डोसा बैटर में करी पत्ता, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, जीरा डालें। अच्छी तरह से मिलाएं। अब तवे को गर्म करें और एक बड़े चम्मच से बैटर डालें। तवे को बैटर से भर दें और फिर आंच को मध्यम-धीमी रखते हुए डोसे को पकाएं। डोसे के ऊपर घी की कुछ बूंदें डालें और धीरे से पलट दें। अब दूसरी तरफ से भी थोड़ सेक लें और फिर चटनी के साथ सर्व करें। चाहें तो डोसे में पनीर की फिलिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:चुकंदर से बनाएं जबरदस्त स्वाद वाला चीला, उंगली चाटते रह जाएंगे घर वाले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें