Healthy Recipe: चुकंदर से बनाएं जबरदस्त स्वाद वाला चीला, उंगली चाटते रह जाएंगे घर वाले
- Beetroot Chilla: चुकंदर सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। इसकी मदद से आप नाश्ते के लिए चीला तैयार कर सकते हैं। यहां देखिए रेसिपी-
चुकंदर सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें आयरन की अच्ठी मात्रा होती है, जो खून बढ़ाने में मदद करता है। एनीमिया की समस्या में चुकंदर खाना फयदेमंद होता है। कई लोग इसे सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग चुकंदर का जूस पीते हैं या फिर कुछ रेसिपी में शामिल कर खाते हैं। आप चुकंदर की मदद से टेस्टी चीला तैयार कर सकते हैं। यहां चीला बनाने की सबसे आसान रेसिपी बता रहे हैं। इस चीले को आप बच्चों के टिफिन में दे सकते हैं और खुद नाश्ते के लिए भी खा सकते हैं। देखिए, रेसिपी-
चुकंदर चीला बनाने के लिए आपको चाहिए
1 कप बेसन
2 बड़े उबले हुए चुकंदर
1/2 कप ओट्स पाउडर
2 चुटकी हींग
2 बड़े चम्मच घी
1/2 चम्मच अजवायन
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती
1 प्याज
50 ग्राम पनीर
नमक आवश्यकतानुसार
कैसे बनाएं
चुकंदर का चीला बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन, ओट्स का आटा, अजवायन, नमक और हींग डालें और इन सूखी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। फिर उबले हुए चुकंदर को ब्लेंडर में डालें और मुलायम प्यूरी बना लें। इस चुकंदर की प्यूरी को दूसरी चीजों के साथ मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर एक सुंदर लाल-गुलाबी रंग का बैटर तैयार करें। जरूरत हो तो पानी डालें नहीं तो रहने दें।अब फिलिंग तैयार करने के लिए पनीर को कद्दूकस करें और फिर इसमें हरा धनिया, कटा हुआ प्याज डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब चीले बनाएं इसके लिए तवे को अच्छे से गर्म करें। फिर बैटर डालें और बैटर को फैलाने के लिए सर्कल करते हुए फैलाएं। अब इसे दोनों तरफ से हल्का भूरा और कुरकुरा होने तक पकाएं। फिर एक तरफ पनीर की फिलिंग डालें और फोल्ड कर दें।चीला तैयार है। सभी को इसी तरह से बनाएं और दही, हरी चटनी के साथ सर्व करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।