Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make South Indian famous crispy and tasty Medu Vada for breakfast

Medu Vada: नाश्ते के लिए बनाएं साउथ इंडिया का फेमस मेदू वड़ा, घर पर बनेगा बाजार जैसा क्रिस्‍पी और टेस्‍टी

Medu Vada Kaise Banaye: नाश्ते के लिए साउथ इंडियन चीजों को खाना पसंद किया जाता है। यहां हम मेदू वड़ा बनाने का तरीका बता रहे हैं। देखिए परफेक्ट मेदू वड़ा बनाने की रेसिपी

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:27 AM
share Share

साउथ इंडियन खाना अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं। साउथ में बनने वाली कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिसे ब्रेकफास्ट में भी खाया जा सकता है। यहां हम मेदू वड़ा बनाने का तरीका बता रहे हैं। यहां बताई रेसिपी से अगर आप वड़ा बनाएंगे तो बाजार जैसा क्रिस्‍पी और टेस्‍टी बनेगा। तो आइए जानते हैं मेदू वड़ा बनाने का तरीका-

मेदू वड़ा बनाने के लिए आपको चाहिए

2 कप उड़द दाल

1 चम्मच कुटी हुई काली मिर्च

1 बारीक कटी हुई प्याज

2 से 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च

1 चम्मच कसा हुआ अदरक

एक मुट्ठी कटा हुआ करी पत्ता

नमक स्वाद अनुसार

तलने के लिए तेल

पानी

कैसे बनाएं मेदू वड़ा

साउथ इंडियन स्टाइन मेदू वड़ा बनाने के लिए उड़द दाल को कम से कम चार घंटे या रात भर के लिए भिगो दें। फिर भीगी हुई दाल को छानें और पानी निकल जाने के बाद पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाते समय आप जरूरत के मुकाबिक पानी मिला सकते हैं। कोशिश करें कि बैटर की कंसिस्टेंसी ज्यादा पतली न हो वरना इन वड़ों को बनाना मुश्किल हो जाएगा। अब इस बैटर में मसाले, नमक, कटी हुई हरी मिर्च, नारियल, प्याज, हरा धनिया और सभी चीजों को डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब एक गहरे पैन में तेल गरम करें। अब अपने हाथ को थोड़ा गीला करें और वड़ा बैटर थोड़ा हाथ में लें और उसे फैला लें। फिर अपनी उंगली का इस्तेमाल करके बीच में एक छेद करें, और धीरे-धीरे वड़े को तेल में डालें। अगर आप पहली बार बना रहे हैं को एक बार में एक वड़ा ही बनाएं। तलते समय बीच-बीच में वड़ों को पलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लें। फिर बाहर निकालें और चटनी या सांबर के साथ सर्व करें।

टिप- अगर मेदू वड़ा बनाने का मिक्स पानीदार हो जाए तो इसे गाढ़ा करने के लिए इसमें सूजी मिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सुबह के नाश्ते के लिए मिनटों में बनाएं गेहूं के आटे का डोसा, देखिए रेसिपी
ये भी पढ़ें:नाश्ते में कुछ हल्का खाने का है मन, तो ट्राई करें फटाफट बनने वाली ये 3 चीजें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें