Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make Neer Dosa Easy Breakfast Recipe in hindi

Neer Dosa Recipe: नाश्ते में बच्चों और बड़ों को खिलाएं नीर डोसा, स्वाद में लगता है लाजवाब

नाश्ते में बच्चे और बड़े दोनों ही हर दिल कुछ नया खाना चाहते हैं। इस बार आप उनके लिए नीर डोसा बनाकर तैयार कर सकते है। अलग स्वाद वाली इस डिश को खाकर सभी को मजा आ जाएगा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 09:54 AM
share Share

नाश्ते में कुछ डिफरेंट और टेस्टी खाना चाहते हैं तो नीर डोसा बना सकते हैं। नीर डोसा नरम, पतले, हल्के होते हैं जो चावल, पानी और नमक के बारीक पिसे हुए घोल से बनाए जाते हैं। सुबह के नाश्ते में या फिर शाम के स्नैक्स में आप इसे खा सकते हैं। ये डोसा लाल, हरी या फिर सफेद नारियल की चटनी के साथ अच्छा लगता है। आइए, जानते हैं नीर डोसा बनाने का तरीका।

नीर डोसा बनाने के लिए आपको चाहिए

200 ग्राम सोना मसूरी चावल

नमक आवश्यकतानुसार

आवश्यकतानुसार घी

नारियल का टुकड़ा

पानी

कैसे बनाएं नीर डोसा

सबसे पहले नीर डोसा बैटर बनाएं। इसके लिए चावल के दानों को कुछ बार धोएं और फिर पर्याप्त पानी में 4 से 5 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें। बाद में भीगे हुए चावल को छान लें और उन्हें ब्लेंडर में नारियल के साथ डाल दें। चावल को पीसने के लिए पानी डालें। इसे पीसकर चिकना और महीन घोल बना लें, फिर घोल को दूसरे कटोरे या पैन में निकाल लें। नीर डोसे का बैटर पतली, बहने वाली कंसिस्टेंसी में होना चाहिए। फिर जरूरत के मुताबिक नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

अब एक लोहे के पैन या नॉन स्टिक पैन को मध्यम से मीडियम से तेज आंच पर गर्म करें। आधा चम्मच घी डोसे के तवे पर लगाएं। अब आधे प्याज के साथ तेल को चारों ओर फैलाएं। बैटर को कलछी में लें और फिर बैटर को बाहर की ओर से अंदर की ओर डालें जैसे रवा डोसा के लिए डालते हैं। इसे ढक्कन से ढक दें और डोसे को तब तक पकाएं जब तक बैटर सख्त न हो जाए। एक तरफ से सिकने के बाद पलटें। दोनों तरफ से पकने के बाद डोसे को निकालकर एक प्लेट में रख लें। इस तरह नीर डोसा बनाएं। इसे चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:नाश्ते में बनाएं कर्नाटक की फेमस अक्की रोटी, स्वाद में लगती है लाजवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें