Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make Karnataka Famous Akki Roti Recipe in Hindi

नाश्ते में बनाएं कर्नाटक की फेमस अक्की रोटी, स्वाद में लगती है लाजवाब

  • नाश्ते में हेल्दी और पौष्टिक खाना पसंद करते हैं तो कर्नाटक की फेमस अक्की रोटी बना सकते हैं। सब्जियों का इस्तेमाल करके बनने वाली अक्की रोटी स्वाद में जबरदस्त लगती है। सीखिए, इसे बनाने का तरीका

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 09:25 AM
share Share

नाश्ते में कुछ नया और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो अक्की रोटी बना सकते हैं। ये एक पारंपरिक और फेमस डिश है, जिसे चावल के आटे से तैयार किया जा सकता है। कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई हिस्सों में सुबह के नाश्ते का अहम हिस्सा है। इस रोटी को तीखी लाल चटनी के साथ या नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है। इसमें सब्जियों का इस्तेमाल भी किया जाता है ऐसे में ये काफी पौष्टिक भी मानी जाती है। आइए, जानते हैं नाश्ते में कैसे बनाएं अक्की रोटी।

अक्की रोटी बनाने के लिए आपको चाहिए

4 कप चावल का आटा

2 प्याज, बारीक कटा हुआ

4 बड़े चम्मच सोया की पत्तियां

4 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ धनिया

4 बड़े चम्मच बारीत कटा करी पत्ता

2 इंच कसा हुआ अदरक

4 बारीक कटी हुई मिर्च

2 चम्मच जीरा

स्वाद के मुताबिक नमक

आवश्यकतानुसार पानी

घी

कैसे बनाएं

अक्की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 2 कप चावल का आटा लें फिर प्याज, सोया पत्ते, 2 बड़े चम्मच धनिया और 2 बड़े चम्मच करी पत्ता डालें। अब इसमें अदरक, हरी मिर्च, जीरा और नमक डालें। अब जरूरत के हिसाब से पानी डालें और आटा मिलाना शुरू करें। ध्यान रखें कि बिना ज्यादा दबाव डाले चिकना और नरम आटा गूंथना है। अक्की रोटी का आटा तैयार करन के बाद अलग रख दें। फिर भारी तले वाले तवे पर 1 छोटी चम्मच घी लगाकर चिकना कर लें। गेंद के आकार का आटा लें और धीरे से थपथपाकर पतला करें। तवे को मध्यम आंच पर रखें और फिर रोटी तवे पर डालें और एक चम्मच घी डालकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। रोटी तैयार है इसे चटनी के साथ सर्व करें। आप इसके आटे में गाजर का इस्तेमाल कद्दूकस करने के बाद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सुबह के नाश्ते के लिए मिनटों में बनाएं गेहूं के आटे का डोसा, देखिए रेसिपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें