Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow to Make Lauki tamatar ki Tasty sabji recipe in hindi

टमाटर के साथ मिलाकर बनाएं लौकी की सब्जी, खाकर बच्चे भी करेंगे और खाने की डिमांड

  • लौकी की सब्जी हर किसी को पसंद नहीं होती। ज्यादातर लोग इस सब्जी को देख कर खाना खाने से इंकार कर देते हैं। लेकिन अगर आप इसे टमाटर के साथ मिलाकर बनाते हैं तो इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा और बच्चे भी उंगलियां चाट-चाटकर इसे खाएंगे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 May 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on

सभी घरों में लौकी की सब्जी बनाई जाती है। लेकिन ज्यादातर लोग इसकी सब्जी खाते हुए नाक मुंह सिकोड़ते हैं। लेकिन अगर आप लौकी को टमाटर के साथ मिलाकर बनाते हैं तो इसका स्वाद डबल होता है। लौकी टमाटर स्वाद में टेस्टी लगती है। यहां हम इसे बनाने का तरीका बता रहे हैं। अगर आप इस तरह से लौकी की सब्जी बनाएंगे तो बच्चे भी आसानी से इसे खाएंगे। इतना ही नहीं अगर एक बार बच्चों ने ये सब्जी खा ली तो वह बार-बार इसे खाने की डिमांड करेंगे। देखिए इसे बनाने का तरीका-

लौकी की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए-

लौकी- एक मीडियम साइज

टमाटर- 2 मीडियम टमाटर

दही- एक कप

राई- आधा छोटा चम्मच

नमक स्वाद अनुसार

लाल मिर्ची पाउडर- आधा छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच

धनिया पाउडर- आधा छोटा चम्मच

साबुत लाल मिर्ची- 2

हींग- दो चुटकी

घी- तीन बड़े चम्मच

हरा धनिया- एक मुट्टी

कैसे बनाएं सब्जी

सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे पौंछ कर सुखा लें। अब इसे छील लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब टमाटरों को भी अच्छे से धोएं और बारीक टुकड़ों में काट लें। एक कुकर लें और उसे मीडियम आंच पर घी डालकर गर्म होने दें। घी गर्म होने के बाद सबसे पहले इसमें राई, हींग साबुत लाल मिर्च डालकर चटकाएं। फिर इसमें टमाटर डाल दें। अब टमाटर को अच्छी तरह से गलने दें। अब इसमें सभी मसाले डालें और कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए मसालों को पकाएं। अगर इस दौरान जरूरत लगे तो थोड़ा पानी मिलाएं। मसाले भुनने के बाद इसमें दही फेंट कर डालें। अब इसमें लौकी डालें और 2 से 3 सीटी लगने तक पकाएं। सब्जी तैयार है इसे हरा धनिया से गार्निंश करें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें:ट्राई करें कच्चे आम की ये 3 रेसिपीज, खाकर चटकारे लेंगे लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें