Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीMust Try Raw Mango Instant Achar raita and chutney Recipe in Hindi

ट्राई करें कच्चे आम की ये 3 रेसिपीज, खाकर चटकारे लेंगे लोग

  • बचपन में चोरी-चुपके पेड़ से कच्चे आम को तोड़ना और उसे नमक के साथ खाना आपको याद है ना! अब उस कच्चे आम का स्वाद आप चखती हैं क्या? कैसे कच्चे आम से बनाएं झटपट शानदार चीजें, बता रही हैं राधिका सिंह

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 08:08 AM
share Share

कच्चे आम स्वाद में जबरदस्त लगते हैं। इस तरह के आम से या तो लोग अचार तैयार करते हैं या फिर इस आम पर नमक और लाल मिर्च लगाकर खाते हैं। वैसे तो अचार को बनने में काफी दिन लग जाते हैं, लेकिन आप इंस्टेंट अचार भी बना सकते हैं। इसके अलावा आम से अलग-अलग तरह की चीजें तैयार कर सकते हैं। यहां देखिए कच्चे आम से बनने वाली अलग-अलग रेसिपी- 

कच्चे आम का झटपट अचार

सामग्री:

• छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा कच्चा आम: 1

• लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच

• मेथी दाना: 1/4 चम्मच सरसों: 1/2 चम्मच

• हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच

• हींग: 1/4 चम्मच सरसों तेल: 1 चम्मच

• नमक: स्वादानुसार

विधि:

एक कटोरी में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ताकि मसाले अच्छी तरह से मिल जाएं। अब इस अचार को फ्रिज में रखें और आवश्यकतानुसार इस्तेमाल में लाएं। आप इस अचार में सरसों का तड़का भी लगा सकती हैं।

कच्चे आम का रायता

सामग्री:

• कच्चा आम: 1

• दही: 1 1/2 कप

• नमक: स्वादानुसार

• लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच

• जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच

• राई: 1/2 चम्मच

• करी पत्ता: 10

• हींग: चुटकी भर

• तेल: 1 चम्मच

विधि:

आम को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें। दही को अच्छी तरह से फेंट लें और उसमें कच्चा आम, नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब रायते में तड़का लगाएं। इसके लिए छोटे पैन में तेल गर्म करें। हींग डालें और एक मिनट बाद राई डालें। जब राई चटकने लगे तो उसमें करी पत्ता डालें। दस सेकेंड बाद तड़के को तैयार रायते में डालें और रायते को सर्व करें।

आम-नारियल की चटनी

सामग्री:

• किद्दूकस किया नारियल: 1 कप

• कटा हुआ कच्चा आम: 1/2 कप

• हरी मिर्च: 2

• नमक: स्वादानुसार

• पानी: आवश्यकतानुसार तड़का के लिए:

• तेल: 1 चम्मच

• सरसों: 1/2 चम्मच

• सूखी लाल मिर्च: 1

• करी पत्ता: 10

• बारीक कटा आम: गार्निशिंग के लिए

विधि:

ग्राइंडर में आम के टुकड़े, कद्दूकस किया नारियल, हरी मिर्च और थोड़ा-सा पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें। तैयार मिश्रण को एक बड़ी कटोरी में निकाल लें और उसमें स्वादानुसार नमक मिला दें। पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों डालें। जब सरसों चटकने लगे तो तेल में करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालकर गैस ऑफ करें। तड़के को तैयार चटनी में डालकर मिलाएं और सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें