Chutney Recipe: अमचूर की चटनी एक बार खाएंगे तो बार-बार याद आएगा स्वाद, इस तरह झटपट हो जाती है तैयार

  • Amchoor ki chutney Recipe: खाने में खट्टापन मिलाने के लिए अमचूर पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास साबुत अमचूर है तो आप इसकी मदद से टेस्टी चटनी तैयार कर सकते हैं। यहां देखिए टेस्टी चटनी बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 July 2024 08:12 PM
share Share

इंडियन खाने में पापड़, आचार, या चटनी को जरूर सर्व किया जाता है। इसलिए भारत की अलग-  अलग जगहों पर तरह-तरह की चटनियों को तैयार किया जाता है। यहां पर सब्जी, फलों से लेकर मसालों तक की चटनी तैयार की जाती हैं। यहां हम बता रहे है अमचूर की चटनी बनाने का तरीका। अमचूर एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल खाने में किया जाता है। ये खाने में खट्टेपन को जोड़ता है। आप साबुत अमचूर की मदद से टेस्टी चटनी बना सकती हैं। अगर आपके पास साबुत अमचूर नहीं है तो आप इसके पीसे हुए मसाले का यूज कर सकते हैं। देखिए इस चटनी को बनाने का तरीका। 

अमचूर की चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए...

आधा कप अमचूर

1/4 कप गुड़ या चीनी

एक छोटा चम्मच नमक

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

एक छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर 1/4 कप पानी

कैसे बनाएं अमचूर की चटनी

अमचूर की चटनी बनाने के लिए एक छोटे कटोरे में अमचूर को कुछ देर के लिए भिगो दें। जब ये पूरी तरह से फूल जाए तो इसे छान लें और फिर इसमें गुड़, नमक, लाल मिर्च पाउडर और भुना हुआ जीरा पाउडर एक साथ मिलाएं। अब इसे एक ब्लेंडर में डालें और अच्छी तरह से पीस लें। इसमें जरूरत के मताबिक पानी डालें और अब इस मिक्स को एक छोटे सॉस पैन में डालें और इसे मीडियम आंच पर लगातार हिलाते हुए उबाल लें। जब ये हल्की गाढ़ी दिखाई देने लगे तो चटनी को आंच से हटा दें और इसे कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें। चटनी तैयार है इसे अपने पसंदीदा स्नैक्स के साथ परोसें।

ये भी पढ़ें:स्वाद में अच्छी लगती है हींग की कचौड़ी, तीखी चटनी के साथ करें सर्व
ये भी पढ़ें:कच्चे आम से बनाएं खट्टी-मीठी चटनी, मिलेगा दादी-नानी के हाथ वाला स्वाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें