Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीhealthy easy quick protein snack recipe make quinoa cutlets

Snacks Recipe: शाम की चाय के साथ टेस्टी लगेंगे किनोआ कटलेट, सीख लें बनाने का तरीका

शाम की भूख के लिए कुछ हेल्दी रेसिपी की खोज में हैं जिसे खाने से आपको जरूरी न्यूट्रिशन भी मिले और टेस्ट भी। तो फटाफट बनाएं किनोआ कटलेट, नोट कर लें रेसिपी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 06:31 PM
share Share

शाम को भूख लगने पर अक्सर लोग चाय पीते हैं और साथ में कुछ स्नैक्स लेते हैं। लेकिन ये अनहेल्दी स्नैक्स आपके पूरे डाइटिंग शेड्यूल को बिगाड़ कर रख देता है। साथ ही आपकी हेल्थ को भी। अगर आप शाम की चाय के साथ कुछ हेल्दी स्नैक्स की रेसिपी खोज रही हैं तो घर वालों को बनाकर खिलाएं किनोआ कटलेट। इसका स्वाद तो मजेदार है ही साथ ही ये हेल्थ के मामले में भी सही है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं किनोआ कटलेट रेसिपी।

किनोआ कटलेट बनाने की सामग्री

आधा कप किनोआ

एक कप पानी

150 ग्राम पनीर

एक कप कटा हुआ पालक

दो चम्मच नींबू का रस

दो चम्मच बेसन

बारीक कटी हरी मिर्च

एक छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च

धनिया पाउडर

सफेद मिर्च पाउडर

नमक स्वादानुसार

किनोआ कटलेट बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले किनोआ को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे कूकर में पानी डालकर एक सीटी लगाएं। एक सीटी में किनोआ पक जाएगा। फिर गैस की फ्लेम बंद कर दें और सीटी खुलने का इंतजार करें।

-एक बाउल लें और उसमे बारीक कटा पालक लें। पालक को पहले ही धोकर काट कर रख लें। साथ में इसमे पनीर को हाथों तोड़ कर मिला लें।

-साथ में नमक स्वादानुसार, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा अदरक डालें। कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर और सफेद मिर्च डालकर हाथों से मिक्स करें।

-किनोआ को प्रेशर कूकर से निकालें और तैयार पनीर और पालक के मिश्रण में मिला दें।

-हाथों की मदद से सारे मिक्सचर को मिलाएं और बांध लें।

-हाथों में जरूरत हो तो हल्का सा तेल लगाकर मिश्रण को कटलेट का शेप दे लें।

-अब किसी तवे या पैन पर देसी घी डालें और उसमे इन कटलेट को धीमी और तेज आंच पर सेंक लें।

-बस तैयार है टेस्टी लो फैट किनोआ कटलेट, इन्हें ग्रीन चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें