Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीChocolate Day 2025 Special Recipe How to Make Restaurant Style Chocolate MilkShake

पार्टनर के लिए बनाएं रेस्तरां जैसा टेस्टी चॉकलेट मिल्कशेक, सीखिए फटाफट तैयार होने वाली रेसिपी

  • वैलेंटाइन वीक का आज यानी 9 फरवरी को तीसरा दिन है और आज के दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर आप पार्टनर के लिए रेस्तरां स्टाइल चॉकलेट शेक बनाकर तैयार कर सकते हैं। यहां सीखिए रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
पार्टनर के लिए बनाएं रेस्तरां जैसा टेस्टी चॉकलेट मिल्कशेक, सीखिए फटाफट तैयार होने वाली रेसिपी

आज यानी 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। प्यार के पंछियों के लिए ये दिन बहुत खास होता है। इस दिन सभी एक दूसरे को चॉकलेट या फिर उससे बनी चीजें एक दूसरे को देते हैं और फिर रिश्ते में मिठास घोलने के लिए स्पेशल विशेज भी भेजते हैं। अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो उनके लिए रेस्तरां जैसा चॉकलेट मिल्कशेक बनाकर तैयार करें। ये स्वाद में जबरदस्त लगता है। वैसे तो हर कोई इसे अपने तरीके से बनाना पसंद करता है, लेकिन अगर आप यहां बताई गई रेसिपी से इसे बनाते है तो ये स्वाद में जबरदस्त लगेगा और सभी को खूब पसंद आएगा।

चॉकलेट शेक बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक कप गर्म पानी

कोको पाउडर

आधा कप चीनी या स्वादानुसार डालें

ढ़ाई कप फुल क्रीम दूध

एख कप बर्फ के टुकड़े

चॉकलेट आइसक्रीम

2 से 3 बड़े चम्मच चॉकलेट सॉस

कैसे बनाएं चॉकलेट मिल्क शेक

चॉकलेट मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे कटोरे में गर्म पानी लें। फिर इसमें कोको पाउडर डालें। और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें चीनी डालें। आप अपने स्वाद के अनुसार चीनी कम या ज्यादा डाल सकते हैं। इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि चीनी और कोको पाउडर गर्म पानी में घुल जाए। अब मिल्कशेक बनाने के लिए कोको सिरप को ब्लेंडर या मिक्सर में डालें। इसके साथ कुछ बर्फ के टुकड़े और 2.5 कप दूध डालें। जब ये एक चिकना और गाढ़ा सिरफ बनकर तैयार हो जाए तो गिलासों के किनारों पर और गिलास के अंदर थोड़ा चॉकलेट सिरप डालें। फिर चॉकलेट मिल्कशेक को गिलासों में डालें। इसे एक स्कूप चॉकलेट आइसक्रीम से सजाए और फिर पार्टनर को सर्व करें। आप चॉकलेट आइस्क्रीम की जगह वनिला भी मिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:चॉकलेट पेस्ट्री से कराएं पार्टनर का मुंह मीठा, देखिए बिना अंडे वाली रेसिपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें