Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीChocolate Day 2025 Special Recipe How to Make Chocolate Pastry Without Egg and Microwave

Chocolate Day: चॉकलेट पेस्ट्री से कराएं पार्टनर का मुंह मीठा, देखिए बिना अंडे वाली रेसिपी

  • वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर को खास महसूस करवाने के लिए आप चॉकलेट पेस्ट्री से उनका मुंह मीठा करवा सकते हैं। यहां सीखिए बिना अंडे के बनने वाली चॉकलेट पेस्ट्री की रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
Chocolate Day: चॉकलेट पेस्ट्री से कराएं पार्टनर का मुंह मीठा, देखिए बिना अंडे वाली रेसिपी

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है। ये 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर का मुंह मीठा करवाना चाहते हैं तो उनके लिए टेस्टी चॉकलेट पेस्ट्री बनाएं। यहां बनाई गई पेस्ट्री बिना अंडे के तैयार की जा सकती है और स्वाद में काफी अच्छी लगती है। सीखिए बिना अंडे और माइक्रोवेव के बनने वाली इस पेस्ट्री की रेसिपी।

चॉकलेट पेस्ट्री बनाने के लिए आपको चाहिए

बिना अंडे वाली इस टेस्टी पेस्ट्री को बनाने के लिए आपको चाहिए दूध, कटी हुई डार्क चॉकलेट, कॉर्न फ्लोर, गाढ़ी क्रीम, डायजेस्टिव बिस्कुट, पिसी हुई चीनी, कोको पाउडर।

कैसे बनाएं पेस्ट्री

चॉकलेट पेस्ट्री बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में डार्क चॉकलेट और दूध लें और फिर इस अब इसे डबल बॉइलिंग प्रोसेस में कुछ सेकेंड के लिए गर्म करें। जब तब बिस्कुट को पाउडर बनाएं और इस मिक्स के साथ मिला दें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब केक बनाने वाली टिन में बटर पेपर लगाएं और इस मिक्स को अच्छे से उसमें फैला दें। अब एक पैन गरम करें और उसमें दूध, कॉर्न फ्लोर, कोको पाउडर, डार्क चॉकलेट और क्रीम डालें। अब इसे तब तक अच्छी तरह फेटें जब तक यह एक चिकना, गाढ़ा चॉकलेट मिक्स न बन जाए। जब ये चिकना हो जाए को इसकी भी लेयरिंग पहले के ऊपर कर दें। फिर एक कटोरे में एक कप डार्क चॉकलेट और आधा कप क्रीम लें और इसे डबल बॉइलिंग प्रोसेस से कुछ सेकेंड के लिए गर्म करें । अच्छे से मिलाने के बाद इसकी परत भी बाकी दो परत के ऊपर डाल दें। अब इस पेस्ट्री को फ्रीज में रख दें। कम से कम 5 से 6 घंटे बाद पेस्ट्री को बाहर निकालें और पेस्ट्री शेप में काट कर सर्व करें। अगर आप इस ज्यादा नहीं बनाना चाहते हैं तो छोटे कांच के जार में बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए वैलेंटाइन डे से पहले सीखें ये 3 रेसिपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें