Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHeart Shape Chocolate Choco lava cake and Hot Chocolate Recipes you must learn to impress partner during valentine week

पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए वैलेंटाइन डे से पहले सीखें ये 3 रेसिपी, झटपट होती हैं तैयार

  • Valentine's Week Recipe: फरवरी का महीना शुरू होते ही वैलेंटाइन वीक का इंतजार होने लगता है। इस हफ्ते की शुरूआत होने से पहले आपको कुछ रेसिपीज सीख लेनी चाहिए जो पार्टनर को इंप्रेस करने में काम आएंगी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए वैलेंटाइन डे से पहले सीखें ये 3 रेसिपी, झटपट होती हैं तैयार

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के साथ प्यार का हफ्ता खत्म हो जाएगा। इस बीच में कई सारे दिन आते हैं और हर दिन पार्टनर एक दूसरे को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। अगर आपके पार्टनर फूडी हैं और तरह-तरह के खाने की चीजों का शौक रखते हैं तो आप उनके लिए कुछ रेसिपी पहले ही सीख सकते हैं। यहां देखिए 3 आसान रेसिपीज जिन्हें आप आसानी से पार्टनर के लिए बनाना सीख सकते हैं।

पार्टनर के लिए सीखे चॉकलेट बनाने का तरीका

चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसके ऊपर एक बड़ा कटोरा रखें और उसमें नारियल का तेल डालें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें चीनी डाल दें। जब चीनी घुल जाए तो उसमें कोको पाउडर और मिल्क पाउडर डालें। इसको अच्छे से मिक्स करते हुए इसमें वनीला एसेंस डालें। अब इसको तब तक अच्छे से मिलाएं और बैटर बिल्कुल स्मूद कर लें। अब हार्ट शेप के सिलिकॉन मोल्ड को लें और इसमें बैटर डाल दें। मोल्ड में भरने के बाद इसे अच्छे से हिलाएं। ऐसा करके इसके अंदर की गैस निकल जाएगी। फिर इस मोल्ड को दो घंटे के लिए इसे फ्रिज में रख दें। फिर फॉइल में अच्छे से पैक करें और पार्टनर को खिलाएं।

चॉकलेट लावा केक

आप पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए चॉकलेट लावा केक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए ओवन को गर्म करें। फिर माइक्रोवेव बाउल में चॉकलेट और मक्खन को पिघला लें। एक दूसरे कटोरे में अंडे और चीनी को अच्छे से फेट लें। अब इसमें चॉकलेट-मक्खन के मिक्स को एक साथ मिला लें। इसमें मैदा भी अच्छे से मिक्स करें और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। फिर केक के मिक्स को सांचों में डालें और 10 मिनट के लिए बेक करें।

पार्टनर को पसंद आएगा हॉट चॉकलेट

आप पार्टनर के लिए हॉट चॉकलेट बनाना सीखें। इसके लिए एक कटोरे में दूध उबालें और उसमें चॉकलेट डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें दालचीनी, वेनिला और पाउडर चीनी के साथ कोको पाउडर डालें। अच्छी तरह मिक्सर करें और गरमा-गर्म एक कप में डालें। इसे व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट पाउडर से गार्निश करें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें:15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएंगे चटपटे सोया कबाब, सीखें रेसिपी
ये भी पढ़ें:सीखें क्रीमी बटर गार्लिक मशरूम की रेसिपी, रुमाली रोटी के साथ मिलता है अलग टेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें