विकास दिव्यकीर्ति ने बच्चों को काबिल बनाने के लिए माता-पिता को क्या दी नसीहत
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि पैरेंट्स को ना अपने बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगानी चाहिए और ना हि बच्चे को बहुत ज्यादा काबिल बनाने के पीछे भागना चाहिए। इससे अंत में तकलीफ ही मिलती है।
पैरेंट्स बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। इसके साथ ही वो उसका आउटकम भी चाहते हैं। जैसे कि बच्चा केवल अच्छे स्कूल में पढ़ाई ही ना करे बल्कि वो हमेशा टॉप पर रहे। उसके नंबर ज्यादा से ज्यादा आएं। अगर किसी बच्चे का नंबर 98 प्रतिशत से 97 प्रतिशत हो गया तो पैरेंट्स काफी दुखी और परेशान हो जाते हैं। साथ ही अपने बच्चे को भी काफी ज्यादा प्रेशर देते हैं कि उसे और अधिक और अच्छे नंबर्स लाने चाहिए। इस तरह के पैरेंट्स को विकास दिव्यकीर्ति ने बहुत ही अच्छी सलाह दी है।
विकास दिव्यकीर्ति ने बच्चों को काबिल बनाने पर क्या दी सलाह
विकास दिव्यकीर्ति के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसमे वो अपने विचार व्यक्त करते दिखते हैं। पैरेंटिंग को लेकर विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं को माता पिता को ये बात समझनी होगी कि बच्चों को बहुत ज्यादा काबिल बनाने के पीछे ना भागें।
दूसरे पैरेंट्स के दबाव में ना आए
विकास दिव्यकीर्ति बताते हैं कि अगर आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर है और बहुत ज्यादा मार्क्स नहीं लाता है तो दूसरे पैरेंट्स के दबाव में आकर बच्चे को पढ़ने के लिए नहीं कहा जा सकता। अगर किसी बच्चे के 98 परसेंट मार्क्स आते हैं तो अपने बच्चे के 58 परसेंट मार्क्स को खुशी से बताएं और खुश रहें। साथ ही बच्चे को पढ़ाई का दबाव ना दें।
ना करें उम्मीदें
अपने बच्चे से बहुत ज्यादा उम्मीदें ना करें। उम्मीदों की वजह से बच्चे अक्सर दबाव में आते हैं और उनकी काबिलियत पर इसका असर पड़ता है। बच्चे खुद ब खुद बड़े होने पर काबिल बन जाएंगे और कुछ ना कुछ जरूर करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।