वर्किंग पेरेंट्स भी बच्चों को दे पाएंगे अपना पूरा समय, बस टाइम मैनेजमेंट के लिए फॉलो करने होंगे ये टिप्स
Tips To Maximize Time With Kids: ऐसे पेरेंट्स के बच्चे थोड़े समय बाद अपनी लाइफ में खालीपन या बोरियत महसूस करने लगते हैं और गलत संगत में पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी काम-काज और जीवन के बीच अच्छा संतुलन नहीं बना पाने की वजह से निराश होते जा रहे हैं तो ये पेरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
वर्किंग पेरेंट्स को अकसर खुद से यह शिकायत हमेशा बनी रहती है कि वो चाहते हुए भी अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम नहीं गुजार पाते हैं। घर में ज्यादातर समय अकेले रहने वाले बच्चों की मेंटल ही नहीं बल्कि फिजिकल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे पेरेंट्स के बच्चे थोड़े समय बाद अपनी लाइफ में खालीपन या बोरियत महसूस करने लगते हैं और गलत संगत में पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी काम-काज और जीवन के बीच अच्छा संतुलन नहीं बना पाने की वजह से निराश होते जा रहे हैं तो ये पेरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
बच्चों को दें क्वालिटी टाइम
कई पेरेंट्स को लगता है कि बच्चों को क्वालिटी टाइम देने का मतलब उनके साथ चार से पांच घंटे का समय गुजारना है। लेकिन आपको बता दें, यहां क्वालिटी टाइम से मतलब 4 से 5 घंटे का लंबा समय नहीं बल्कि अच्छा समय गुजारने से है। इस समय में आप अपने बच्चे के मनपसंद काम उसके साथ कर सकते हैं। उदाहरण के लिए ऑफिस से आने के बाद आप बच्चे के साथ उसका मनपसंद खेल खेलना, उसकी बातें सुनना, कहानी की किताब पढ़कर सुनाना जैसी चीजें कर सकते हैं। यकीन मानिए आपका बच्चा आपका दिया हुआ यह समय बेहद एन्जॉय करेगा।
बच्चों को अपने रूटीन काम में शामिल करें
अगर आपका रूटीन बेहद व्यस्त रहता है तो अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए उसे अपने साथ घर के काम में शामिल कर लीजिए। उदाहरण के लिए कपड़े धोते समय डार्क और लाइट कपड़े अलग करके रखना, घर की साफ-सफाई करते समय डस्टिंग और रूम को समेटकर रखने का काम उन्हें देना। ऐसा करते समय बच्चे को ही नहीं बल्कि आपको भी बहुत मजा आएगा।
एक दिन हो बच्चे के नाम
अगर आप बहुत ज्यादा बिजी पेरेंट्स हैं तो हफ्ते में कोई एक दिन अपने बच्चे के लिए जरूर रखें। इस खास दिन आप उसके साथ बाहर घूमने जाएं या उसके मन पसंद काम को साथ में करें। ऐसा करने से बच्चा आपसे कनेक्टेड फील करेगा और हर हफ्ते इस दिन का इंतजार करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।