Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडnever buy these 6 popular baby products that completely waste of money

इन बेबी प्रोडक्ट पर ना करें पैसे बर्बाद, नहीं आते बच्चे के काम

Baby Products That Waste Of Money: बच्चे के लिए इन बेबी प्रोडक्ट्स को खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो जान लें ये हैं पूरी तरह से पैसे की बर्बादी। ये केवल कीमती पैसे को खर्च करेंगे और बच्चे के लिए ज्यादा दिनों तक काम भी नहीं आएंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
इन बेबी प्रोडक्ट पर ना करें पैसे बर्बाद, नहीं आते बच्चे के काम

आजकल के जमाने में बच्चों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं। जिनमे से कुछ तो काम के होते हैं और पैरेंट्स के लिए लाइफ सेविंग की तरह काम करते हैं। वहीं कुछ बेबी प्रोडक्ट बिल्कुल यूजलेस होते हैं और इन्हें खरीदना मतलब पैसों की बर्बादी होती है। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट कई बार तो कुछ दिन या एक-दो महीना भी ठीक से यूज नहीं हो पाते। तो अगर आप मां बनने वाली हैं तो जान लें ऐसे बेबी प्रोडक्ट के बारे में जो पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है।

फैंसी बॉटल स्टरलाइजर

बच्चे की बोतल को साफ करने के लिए पानी उबालने का काम गैस पर आसानी से हो जाता है। आपको अलग से बोतल स्टरलाइज करने की जरूरत नहीं होती और ऐसे प्रोडक्ट लगभग यूजलेस ही होते हैं।

फूड निबलर्स

छह महीने से ऊपर के बच्चों को स्टार्टिंग में फीड कराने के लिए सेमी लिक्विड फूड के लिए फूड निबलर्स मार्केट में आता है। ये पूरी तरह से पैसे की बर्बादी है क्योंकि इस प्रोडक्ट की मदद बच्चे को पूरा पोषण वाला खाना नहीं मिल पाता और बच्चे की चबाने की प्रैक्टिस नहीं हो पाती।

बेबी पाउडर

बच्चे को लगाने के लिए बेबी पाउडर भी यूजलेस प्रोडक्ट है। क्योंकि ये ना केवल बच्चे को सांस की समस्या दे सकता है। बल्कि ऑर्गेनिक कॉर्न स्टार्च बेस वाले पाउडर बच्चे के पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे स्किन रैशेज का खतरा हो जाता है।

पेसिफायर

बच्चों के मुंह में पेसिफायर लगाना सबसे बुरी चीज है। न्यू बॉर्न बेबी को अगर पेसिफायर लगाया जाए तो इससे बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करने में कंफ्यूजन होती है और वो ब्रेस्टफीडिंग छोड़ सकता है। वहीं इसकी आदत लग जाती है। जिसे छुड़ाने में काफी दिक्कत होती है।

बेबी हाई चेयर

बच्चे को खाना खिलाने के लिए स्पेशल चेयर मार्केट में आती हैं। जो ना केवल घर में स्पेस लेती हैं बल्कि यूजलेस भी होती हैं। क्योंकि बहुत कम बच्चे ही इस पर बैठकर खाना खाते हैं। ऐसे में ये काफी कम वक्त के लिए यूजफुल होगी और पैसे की बर्बादी ही होगी।

बेबी कॉट

न्यू बॉर्न बेबी को लेकर जाने के लिए बेबी कॉट आती है। इसे खरीदना मतलब पैसे की बर्बादी क्योंकि बच्चा जल्दी ग्रो कर जाता है और इसमे फिट नहीं होता। इसकी बजाय किसी अच्छे बेबी स्ट्रॉलर पर पैसे खर्च किए जाएं। जो काफी समय तक बच्चे के काम आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।