तोतली जबान से बोलता है बच्चा फिर भी जरूर सिखा दें ये 6 मैनर, पैरेंटिंग पर गर्व महसूस होगा
Good manners for kids: बच्चे को 5 साल की उम्र से पहले ही ये 6 तरह के बिल्कुल बेसिक से मैनर जरूर सिखा देने चाहिए।
बच्चे कच्ची मिट्टी के जैसे होते हैं, उन्हें जैसा सिखाया जाता है वो वहीं सीखते हैं। बच्चों के सीखने की कोई एक निश्चित उम्र नहीं होती। आप जितना जल्दी से जल्दी बच्चों के अंदर अच्छे मैनर डालेंगे, बच्चा उतना जल्दी उसे सीख जाएगा। अगर आपका बच्चा 3 साल का होने वाला है तो आज से ही इन आदतों को सिखाना शुरू कर दें। बड़े होते-होते बच्चे की हर आदत पर आपको गर्व महसूस होगा और कभी शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
टेबल मैनर
दो से तीन साल के छोटे से बच्चे को ही अगर आप सिखाएंगी कि टेबल पर सबका खाना सर्व होने के बाद ही खाना है। तो धीरे-धीरे वो इस बात को समझ जाएगा और किसी भी डिनर या लंच की टेबल पर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ बच्चे के गुड मैनर की वजह से आपको तारीफ मिलेगी।
खाने की प्लेट हटाना सिखाएं
बचपन से ही बच्चे को अच्छे मैनर की आदत डालनी पड़ती है। खाना खाने के बाद टेबल से प्लेट्स और खाना क्लियर करने के लिए बच्चे की हेल्प लें। इससे बच्चा हमेशा खुद की प्लेट हटाने के साथ आपके काम में मदद करना सीखेगा।
बिना पूछे किसी का सामान ना उठाए
बच्चे को घर में जरूर सिखाएं कि पापा, मम्मी, दादी-दादा या भाई-बहन या किसी का भी सामान बिना उनकी इजाजत के ना इस्तेमाल करें और लेने से पहले पूछ जरूर लें।
Excuse me कहना सिखाएं
दो से तीन साल के छोटे से बच्चे को भी बिना चिल्लाए अपनी बात पर अटेंशन देने के लिए Excuse me कहना सिखाएं, वो भी बिल्कुल सरल आवाज में।
पूछना सिखाएं
बच्चे को सवाल करना जरूर सिखाएं। जिससे ना केवल बच्चे के मन में किसी भी तरह की दुविधा ना रहे और ना ही बच्चे के मन में किसी तरह का सवाल रह जाए।
नैपकिन यूज करना सिखाएं
बच्चे को खाना खाते वक्त नैपकिन यूज करना जरूर सिखाएं। जिससे कि उसका मुंह साफ रहे और कपड़े गंदे ना हों। ये आदतें बच्चे को हमेशा हाइजीन मेंटेन करने और स्कूल में भी काम आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।