बच्चों की स्किन पर क्या पाउडर लगाना है सही, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Newborn Skin Care: गर्मियां आते ही लोग अपने छोटे से बच्चे को पाउडर लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या वाकई न्यू बॉर्न बच्चों की स्किन पर पाउडर की जरूरत होती है। ज्यादातर डॉक्टर किसी भी तरह के पाउडर को बच्चों के लिए हार्मफुल मानते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की स्किन पर क्या पाउडर लगाना है सही, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

गर्मियां शुरू होते ही छोटे बच्चे के डायपर वाले एरिया पर, गर्दन में और बॉडी पर काफी सारी मांए पाउडर लगाती हैं। काफी सारी महिलाएं तो बेबी पाउडर से ही बच्चों की मालिश कर देती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक ये पूरी तरह से गलत है। अगर आपका बेबी पाउडर ऑर्गेनिक है फिर भी छोटे नवजात शिशु को किसी भी तरह का पाउडर लगाना उसकी सेहत के लिए हार्मफुल हो सकता है। अगर आप केमिकल से बचकर बच्चे के लिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट वाले बेबी पाउडर भी खरीदकर लाते हैं तो ये बेबी की सेहत के लिए हार्मफुल हो सकते हैं।

बेबी पाउडर को लगाने से बच्चों को होने वाले नुकसान

सांस लेने में दिक्कत

बच्चों के शरीर पर पाउडर लगाते समय अगर ये पाउडर बच्चा इनहेल कर लेता है तो इससे सांस और लंग्स से जुड़ी दिक्कतें बच्चे को घेर सकती हैं। पाउडर के बारीक कण सांस के जरिए बच्चे के फेफड़े में जा सकते हैं जो हार्मफुल है।

बच्चे को हो सकती है इरिटेशन

पाउडर लगाने से बच्चे को और भी ज्यादा ड्राईनेस और इरिटेशन हो सकती है। खासतौर पर बच्चे के शरीर पर अगर हल्का कट या खरोंच है तो ऐसे में पाउडर से एलर्जी होने का खतरा भी हो सकता है।

खत्म हो सकता है बच्चे के स्किन का नेचुरल ऑयल

पाउडर लगाने से बच्चे के शरीर पर मौजूद नेचुरल ऑयल ग्लैंड्स ब्लॉक होने लगती है। जिससे स्किन का नेचुरल मॉइश्चर खोने लगता है और इरिटेशन होने का खतरा बढ़ जाता है।

डायपर वाले एरिया पर भूलकर भी ना लगाएं पाउडर

डॉक्टर्स का कहना है कि डायपर वाले एरिया पर अगर रेडनेस या रैशेज नहीं है तो भी पाउडर प्रोटेक्ट के लिए नहीं लगाना चाहिए। इसकी बजाय नेचुरल ऑयल या रैशेज जैसी जगहों पर डॉक्टर से प्रिसक्राइब क्रीम ही लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।