Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडhow to control kids tantrums expert advise tips to deal with stubborn child parenting guide

बच्चों के टैंट्रम और जिद्दीपन से परेशान है तो एक्सपर्ट का बताया ये तरीका अपनाएं

How To Deal Kids Tentrum: बच्चा हर बात पर रोने-चिल्लाने लगता है तो उसकी डिमांड पूरी करने की बजाय करें ये काम, एक्सपर्ट ने दी एडवाइज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:22 AM
share Share

बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं उनकी मेंटल ग्रोथ भी होती है। इसी के साथ वो हर उस चीज को लेने या पाने की कोशिश करते हैं। जो उन्हें दिखाई देती हैं। इस चक्कर में बच्चे कई बार जिद्दी और गुस्सैल बन जाते हैं। बच्चा जब हर वक्त जिद करने लगता है और बात नहीं मानता, रोने-चिल्लाने लगता है तो पैरेंट्स को समझ नहीं आता कि बच्चे को कैसे हैंडल करें। ऐसे वो उन्हें मारने-पीटने लगते हैं। या फिर उसकी सारी बातों को मान लेते हैं। पैरेंटिंग में दोनों ही तरीके को गलत बताया जाता है। जिद्दी और टैंट्रम दिखाने वाले बच्चों को हैंडल करने के लिए पैरेंट्स को काफी सूझबूझ और धैर्य से काम लेने की जरूरत होती है। जिससे बच्चे के रोने चिल्लाने से घबराएं ना और सही तरीके से बच्चे को हैंडल करें।

बच्चे के रोने या चिल्लाने से ना घबराएं

बच्चा जब किसी चीज को लेने या करने की जिद करता है और रोने-चिल्लाने लगता है तो इस वक्त बच्चे को हैंडल करने का तरीका डॉक्टर मोनिका सोशल मीडिया पर बताती हैं कि बच्चों को उस वक्त रोने-चिल्लाने देना चाहिए और केवल शांति से धैर्य के साथ देखना चाहिए। बच्चे पैरेंट्स की ऐसी हरकत देखने के बाद दो तरह से रिएक्ट करते हैं। या तो वो और भी ज्यादा टैंट्रम दिखाने लगते हैं या फिर शांत हो जाते हैं।

बच्चा अगर और भी ज्यादा तेजी से रोने चिल्लाने लगे तो क्या करें?

बच्चा अगर टैंट्रम खत्म करने के बजाय और भी ज्यादा तेजी से रोने-चीखने लगता है तो उसके माइंड को हमेशा दूसरी चीज पर लगाने की कोशिश करनी चाहिए। बच्चे का माइंड एक बार जरूर डिस्ट्रैक्ट होगा। उसे खिलौने, म्यूजिक, फूड या किसी भी दूसरी चीज से उलझाएं। अगर बच्चा वापस से जिद करने लगता है तो दोबारा शांत हो जाएं और केवल बच्चे को देखें।

नॉनरिएक्टिव बनें

बच्चा जब भी जिद कर रहा हो तो उस वक्त खुद को कंट्रोल करें और धैर्य रखें। अपने इरिटेशन को दबाएं और शांत रहें। बच्चे को देखकर स्माइल करें और उसकी जिद पर किसी भी तरह का रिएक्शन ना दें। ऐसा करने से बच्चे को हफ्ते भर बाद से ही समझने लगेंगे कि उनकी जिद पूरी नहीं होगी और वो जिद करना छोड़ देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें