Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडFive Resolutions every Parents must make on New Year 2025 for making their kids successful in Future

New Year 2025: नए साल पर हर मां-बाप खुद से जरूर करें ये 5 वादें, बच्चों को मिलेगी हर मोड़ पर सफलता

New Year Resolutions for Parents: इस नए साल एक जिम्मेदार पेरेंट होने के नाते आपको भी कुछ संकल्प खुद से लेने चाहिए। ये आपके बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम करेंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

नया साल आते ही सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि अब किसी बेहतर चीज की शुरुआत होने वाली है। लोग बीते साल के उतार-चढ़ाव, गलतियां या रह गई सुधार की गुंजाइश को भूलकर एक नई शुरूआत की ओर बड़े उत्साह और आशा के साथ कदम बढ़ाते हैं। खुद से इस साल कुछ बेहतर करने के वायदे और संकल्प लेते हैं। अगर आप एक पैरेंट्स हैं तो जाहिर है अपने बच्चे के सफल और उज्ज्वल भविष्य से जुड़े आपने कई सपने बुने होंगे। आपको ये बात भी पता ही होगी कि आपकी परवरिश आपके बच्चे के भविष्य को संवारने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाली है। तो ऐसे में क्यों ना नए साल पर आप भी खुद से कुछ वायदे करें। बच्चों को और बेहतर इंसान बनाने और जीवन में सफलता की और बढ़ाने के लिए जिम्मेदार पेरेंट की भूमिका निभाएं।

बच्चों की भावनाओं का करेंगे सम्मान

पैरेंट्स और बच्चों के बीच एक अंतर कई बार इस वजह से भी रह जाता ही क्योंकि पैरेंट्स बच्चों की भावनाएं समझने में कहीं ना कहीं नाकामयाब रहते हैं। वो हर चीज को अपनी उम्र, अपने तजुर्बे से नापते हैं लेकिन कभी बच्चे की उम्र और उसकी भावनाओं का ख्याल नहीं करते। ऐसे में जाहिर है बच्चे अपने दिल की कई बातें पैरेंट्स के साथ शेयर करने से बचते हैं और इसी का फायदा कई बार कोई बाहर वाला भी उठा लेता है। इसलिए इस साल खुद से वायदा करें कि आप बच्चे की फीलिंग्स को समझने की पूरी कोशिश करें। उसके करीब आएंगे और एक दोस्त की तरह उसकी बिना जज किए सही रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे।

बच्चों संग बिताएंगे क्वालिटी टाइम

आज के बिजी लाइफस्टाइल में किसी के पास भी सुकून से अपनी फैमिली के साथ दो पल बैठने का भी समय नहीं है। करियर की दौड़ ही ऐसी है कि उसके आगे बाकी सब चीजें कहीं ना कहीं पीछे छूटती जा रही हैं। करियर गोल्स रखना कोई बुरी बात नहीं लेकिन एक पेरेंट होने के नाते आपका कुछ कर्तव्य अपने बच्चों के लिए भी बनता है। इस साल खुद से वादा करें कि आप अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इससे आपका अपने बच्चों के साथ बॉन्ड और मजबूत होगा। साथ ही, वो आगे चलकर एक कॉन्फिडेंट और मेंटली स्ट्रांग इंसान बनेंगे।

बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत का रखेंगे ध्यान

आजकल बच्चों का लाइफस्टाइल काफी ज्यादा खराब होता जा रहा है। खानपान से ले कर दिन भर की एक्टिविटीज ऐसी हैं जो मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों के लिए ही अच्छी नहीं हैं। पैरेंट्स भी अपने बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर इन बातों को नजरंदाज कर देते हैं। ऐसे में इस साल यह संकल्प लें कि आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाएंगे। उनके खानपान का ध्यान देंगे साथ ही उनकी दिनचर्या में ध्यान, वर्कआउट, आउटडोर गेम्स जैसी चीजें शामिल करेंगे जो उन्हें एक बेहतर और स्वास्थ्य इंसान बनने में मदद करेंगी।

बच्चों के लिए बनेंगे उदाहरण

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। उन्हें जिस आकार में ढाल दिया जाए, वैसे ही ढल जाते हैं। उन्हें हर बात सिखाने की भी जरूरत नहीं होती क्योंकि काफी सारी बातें वो आपको देखते-देखते ही सीख जाते हैं। ऐसे में इस साल खुद से ये वादा करें कि आप बच्चों के लिए एक मिसाल बनेंगे। जो अच्छी आदतें आप अपने बच्चे में देखना चाहते हैं उन्हें पहले खुद अपने जीवन में उतारेंगे। ऐसा करने से बच्चों पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

बेहतर ढंग से ऑर्गेनाइज करेंगे बच्चों का टाइम टेबल

बच्चों को कामयाब बनाना है तो उनका टाइम टेबल सही ढंग से ऑर्गेनाइज होना बहुत जरूरी है। एक जिम्मेदार पेरेंट होने के नाते कुछ देर बच्चों के साथ बैठें। उनकी सलाह लें, उनका स्टडी रूटीन देखें, सिलेबस देखें और एक डिटेल्ड टाइम टेबल बनाकर तैयार करें। ध्यान रखें कि उस टाइम टेबल में केवल पढ़ाई-लिखाई शामिल कर के उसे बच्चों के लिए बोझिल ना बनाएं। बल्कि उसमें खेलने-कूदने के लिए भी पर्याप्त समय रखें। इससे बच्चों की हॉलिस्टिक ग्रोथ होगी और साथ ही उन्हें बचपन से ही ऑर्गेनाइज तरीके से जीने की हैबिट हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें